लखनऊः केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं विज्ञान की परीक्षा कुल 80 नंबर की होगी. इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा. लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी की शिक्षिका सबिता पोखरल बताती हैं कि कुछ टॉपिक्स ऐसे हैं जिनसे हर बार सवाल पूछे जाते हैं. तैयारी के लिए छात्रों को इन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
भौतिक विज्ञान - विद्युत, प्रकाश परावर्तन और अपवर्तन
इनका रखें ध्यान
- परीक्षा में 20 प्रश्न 1 अंक वाले होते हैं, 10 प्रश्न 3 अंक वाले होते हैं और 6 प्रश्न 5 अंक वाले होते हैं.
- 1 नंबर वाले प्रश्न में आप एक वाक्य में उत्तर दें. 2 नंबर प्रश्न में आप 30 शब्दों में उत्तर दें. 3 नंबर प्रश्न में आप 50 शब्द में उत्तर दें. वहीं, 5 नंबर वाले प्रश्न में आप 70 शब्द तक उत्तर दें.
- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें.
- जीव विज्ञान में चित्रों पर ध्यान दें. इनको बनाने से अच्छे अंक मिल सकते हैं.
- 13 चैप्टर हैं. समय काफी है. ऐसे में सभी टॉपिक्स को पर्याप्त समय दिया जा सकता है.
- टॉपिक्स के हिसाब से अपना टाइम टेबल खुद बनाएं.
- अपने कमजोर टॉपिक्स की पहचान कर लें. उसी के हिसाब से तैयारी करें.
- लगातार रिवीजन बहुत जरूरी है. एक साथ कई टॉपिक्स पढ़ने के बजाए निर्धारित समय तक थोड़ा-थोड़ा पढ़ें.