लखनऊ: सीबीएसई 10वीं के नतीजों में लखनऊ के होनहार प्रदेश के दूसरे शहरों के छात्रों से आगे रहे. दूसरे शहरों के मुकाबले लखनऊ के ज्यादा छात्र इसमें सफल रहे. यहां से 18,747 बच्चों ने सीबीएसई दसवीं के लिए पंजीकरण कराया था. 99.64 प्रतिशत छात्र छात्राएं इस में सफल घोषित किए गए. यह पहली बार है जब इतने छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल.
यह है नतीजों की तस्वीर
लखनऊ में कुल स्कूलों की संख्या 201 है. यहां से 18747 छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. 99.64 प्रतिशत ने सफलता पाई है. इसमें, 99.58 प्रतिशत ब्वॉयज और 99.73 प्रतिशत गर्ल्स ने सफलता पाई है. प्रयागराज में कुल स्कूलों की संख्या 115 है. कुल 12,379 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. 99.52 प्रतिशत ने सफलता पाई है. वाराणसी में कुल 154 स्कूल है. 20113 छात्र छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. 99.30 प्रतिशत ने इसमें सफलता पाई है. कानपुर के कुल 120 स्कूलों से करीब 12,433 छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए पंजीकृत किया गया था. इसमें 99.32 प्रतिशत ने सफलता पाई है. गोरखपुर के 120 स्कूलों में 14730 छात्र-छात्राओं को पंजीकृत कराया गया था. इसमें 99.55 प्रतिशत ने सफलता पाई है.
12वीं के रुके हुए नतीजे भी किए गए जारी
सीबीएसई की ओर से मंगलवार देर शाम 12वीं के रुके हुए छात्र-छात्राओं के नतीजे भी जारी कर दिए गए. यह स्कूल है जिनमें 12वीं का यह पहला बैच था. असल में कोरोना संक्रमण के चलते 12वीं की भी परीक्षाएं सीबीएसई ने नहीं कराई थी. छात्रों और स्कूलों के पिछले वर्षों के प्रदर्शन के आधार पर प्रमोशन का फार्मूला अपनाया गया. क्योंकि इन स्कूलों का यह पहला बैच था, इसलिए इनके पास पुराने रिकॉर्ड नहीं होने के कारण नतीजे रोक दिए गए थे.
पढ़ें: देश के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान को मिला दूसरा स्थान
क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के प्रबंधक योगेंद्र सचान ने बताया कि नतीजे देर शाम जारी किए गए. नतीजे काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल के कुल 37 छात्र-छात्राओं को 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत कराया गया था. 7 छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं. खुशी राज वर्मा को 99.60 प्रतिशत, प्रभात द्विवेदी को 95.60 प्रतिशत और दीपक नेगी को 95.40 प्रतिशत अंक मिले हैं.