लखनऊ: हाथरस के चंदपा थाना के गांव में नाबालिग युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और मौत के मामले में सीबीआई जांच कर रही है. वहीं सीबीआई ने अब तक गांव में 12 से ज्यादा बार दौरा भी कर दिया है. सीबीआई ने अब तक हाथरस में 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. क्योंकि सीबीआई को 25 नवंबर को लखनऊ हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में अपनी स्टेटस रिपोर्ट देनी है. इस पूरे मामले की जांच की निगरानी लखनऊ हाईकोर्ट की खंडपीठ कर रही है. सूत्रों की माने तो सीबीआई को इस घटनाक्रम के बारे में कई महत्वपूर्ण सबूत भी हाथ लग चुके हैं. वहीं सीबीआई की इस रिपोर्ट के आधार पर ही हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है.
25 नवंबर को सीबीआई हाई कोर्ट में दाखिल करेगी स्टेटस रिपोर्ट
हाथरस में दलित युवती से गैंगरेप और मौत के मामले में सीबीआई की जांच को 1 महीने से ज्यादा समय हो चुका है. वही इस पूरी जांच की निगरानी लखनऊ हाईकोर्ट की खंडपीठ द्वारा की जा रही है. हाथरस मामले में 25 नवंबर को लखनऊ खंडपीठ में अगली सुनवाई होनी है. वहीं इस सुनवाई में सीबीआई को अपनी स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल करनी है.
सीबीआई हाथरस मामले में लोगो से रही है पूछताछ
हाथरस के चंदपा थाना के बिटिया के गांव में 14 सितंबर को नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ था. वहीं 29 सितंबर को युवती की मौत हो गई थी. वहीं इस मामले में फिलहाल सीबीआई जांच कर रही है. सीबीआई ने अब तक गांव में 12 से ज्यादा बार सीन रिक्रिएशन के लिए जा चुकी है. वहीं अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ भी हो चुकी है. घटनास्थल की जमीन के बारे में लेखपाल से भी सीबीआई ने पूछताछ की है. वहीं बताया जा रहा है कि सीबीआई को कई अहम सबूत भी हाथ लगे हैं.