लखनऊ: सीबीआई ने उन्नाव दुष्कर्म कांड की जांच शुरू कर दी है. हाल ही में केंद्र सरकार ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी थी. इसके बाद बुधवार को सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई मनोज समेत 25 लोगों के खिलाफ औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज कर ली है.
25 के खिलाफ एफआईआर
सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने 25 लोगों के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. कुलदीप सिंह सेंगर, मनोज सेंगर, विनोद मिश्रा, हरिपाल सिंह, नवीन सिंह, कोमल सिंह, अरुण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, रिंकू सिंह और अधिवक्ता अवधेश सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर की गई है. साथ ही अन्य लोगों को अज्ञात में शामिल किया गया है.
सीबीआई ने शुरू की जांच
बता दें कि उन्नाव कांड की जांच सीबीआई पहले से कर रही है. मामले से जुड़े सड़क दुर्घटना की जांच भी सीबीआई को ट्रांसफर की गई है. इसके बाद सीबीआई ने अपनी जांच-पड़ताल तेज कर दी है. हालांकि, जांच मिलने से पहले ही सीबीआई की टीम घटना को लेकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी थी. इस सिलसिले में सीबीआई की टीम न सिर्फ लखनऊ ट्रॉमा सेंटर पहुंची, बल्कि गुरूबख्शगंज घटनास्थल पर भी सीबीआई के सब इंस्पेक्टर रवाना हुए थे. ज्वाइंट डायरेक्टर जीके गोस्वामी की देख-रेख में एसपी सीबीआई एसके खरे के नेतृत्व में जांच की जा रही है.