लखनऊः राजधानी के सिविल अस्पताल में आने वाले दिनों में जल्द ही हृदय के मरीजों को राहत मिल सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सिविल प्रशासन ने शासन से कैथ लैब की मांग की है. जिसके बाद उम्मीद है कि शासन से जल्द ही इस मांग को मंजूरी मिल सकती है.
अस्पताल में 13 साल पुरानी कैथ लैब की जगह नई लैब बनाई जाएगी. साथ ही आईसीयू में दो वेंटिलेटर भी लगाए जाएंगे. अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) को प्रस्ताव भेज था. एनएचएम के सहयोग से जल्द ही उपकरण और धनराशि मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल की कैथ लैब को अपग्रेड किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: योगी देंगे अधिकारियों को निर्देश, आज होंगी 3 बड़ी बैठकें
इसके अलावा सिविल अस्पताल को दो नए वेंटिलेटर भी मिलेंगे. एनएचएम से अस्पताल प्रशासन को उसका सेक्शन लेटर मिल चुका है. सिविल अस्पताल के निदेशक ने इसको लेकर के पत्र भी जारी कर दिया है. हालांकि अभी अस्पताल में हृदय रोग से गंभीर मरीज को एंजियोग्राफी कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते कैथ लैब की सिविल अस्पताल में खासा जरूरत भी थी.