ETV Bharat / state

मौसम में नमी के साथ राजधानी में बढ़े डेंगू के मामले

यूपी की राजधानी लखनऊ में मौसम में नमी आने के साथ ही डेंगू ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. इस बीच शनिवार को राजधानी में डेंगू के दो नए मामले सामने आए हैं.

डेंगू के बढ़े मामले.
डेंगू के बढ़े मामले.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 9:47 PM IST

लखनऊ: राजधानी में डेंगू ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम में नमी आने के साथ-साथ डेंगू के मच्छर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बाद राजधानी में डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को राजधानी में डेंगू के दो नए मामले सामने आए हैं.

राजधानी में मौसम में हल्की ठंडक आने के बाद डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बुखार की शिकायत पर भर्ती हुए दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

लार्वा मिलने पर 16 को नोटिस
राजधानी में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वेक्षण किया. इस दौरान 16 घरों व दफ्तरों में लार्वा मिलने पर नोटिस दिया गया है. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि जहां भी डेंगू के मामले सामने आए हैं. वहां पर एन्टी लार्वा छिड़का जा रहा है, लेकिन लगातार डेंगू के मामले सामने आने के बाद राजधानी में हालात अब धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे हैं. इन बिगड़ते हालातों से ये साफ है कि डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने का समय आ चुका है.

इसे भी पढे़ं- स्थाई शेल्टर होम्स में बेहतर व्यवस्थाएं, फिर भी सड़कों पर सो रहे जरूरतमंद

लखनऊ: राजधानी में डेंगू ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम में नमी आने के साथ-साथ डेंगू के मच्छर भी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके बाद राजधानी में डेंगू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को राजधानी में डेंगू के दो नए मामले सामने आए हैं.

राजधानी में मौसम में हल्की ठंडक आने के बाद डेंगू के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बुखार की शिकायत पर भर्ती हुए दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

लार्वा मिलने पर 16 को नोटिस
राजधानी में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वेक्षण किया. इस दौरान 16 घरों व दफ्तरों में लार्वा मिलने पर नोटिस दिया गया है. नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि जहां भी डेंगू के मामले सामने आए हैं. वहां पर एन्टी लार्वा छिड़का जा रहा है, लेकिन लगातार डेंगू के मामले सामने आने के बाद राजधानी में हालात अब धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे हैं. इन बिगड़ते हालातों से ये साफ है कि डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने का समय आ चुका है.

इसे भी पढे़ं- स्थाई शेल्टर होम्स में बेहतर व्यवस्थाएं, फिर भी सड़कों पर सो रहे जरूरतमंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.