लखनऊ: राजधानी में पुलिस की मनमानी का मामला सामने आया है. 5 महीनों से पीड़ित एफआईआर दर्ज करवाने के लिए 2 थानों के चक्कर लगाता रहा. लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी. पीजीआई इलाके का निवासी संतोष सिंह अपने साथ हुई ठगी मामले में शिकायत दर्ज करवाने के लिए भटकता रहा है. परेशान होकर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उसके बाद कोर्ट के आदेश पर आज मामले में एफआईआर दर्ज की गई.
पीजीआई के एल्डिको उद्यान निवासी पीड़ित संतोष सिंह के साथ साल 2021 में 26 नवंबर को धोखाधड़ी हुई थी. कोटक महिंद्रा के फर्जी कस्टमर केअर नंबर से पीड़ित के मोबाइल पर एक कॉल आई थी. क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाए जाने को लेकर संतोष सिंह से कॉल पर बातचीत हुई थी. कॉल करने वाले ने पीड़ित से मोबाइल में Any desk एप्प डाउनलोड करने को कहा था. वहीं, एप्प डाउनलोड होने पर ठग ने संतोष से कस्टमर रिलेशन नंबर मांगा. साथ ही कुछ नियमों का पालन करने के लिए कहा. पीड़ित ने ठग के निर्देशों का पालन किया तो उसके एकाउंट से 14 हजार रुपये कट गए.
रेप के आरोपी डिप्टी एसपी पर धमकी के मामले में FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
पीड़ित संतोष सिंह ने बताया कि मामले में पीजीआई और गोमतीनगर थाने के चक्कर लगाता रहा. लेकिन 5 महीनों में एफआईआर दर्ज तक नहीं हुई. उसके बाद संतोष ने पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र डाक द्वारा भेजा था. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, दूसरा मामला बीते 15 अप्रैल का है. निगोहां निवासी बुजुर्ग दंपति बेटे की एक्सीडेंट में हुई मौत को लेकर FIR दर्ज करनवाने के लिए निगोहा थाने के चक्कर लगाने को मजबूर था. लेकिन पुलिस ने पीड़ित की एक न सुनी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप