लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पुरनिया इलाके में सड़क किनारे सो रहे लोगों को शेल्टर होम भेजने के दौरान बुधवार को नगर निगम की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. निगम टीम से शराब के नशे में धुत लोगों ने मारपीट की. घटना की सूचना पर निगम के जोनल अधिकारी समेत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामला अलीगंज थाना क्षेत्र का है.
नगर निगम जोन तीन के जोनल अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात नगर निगम की टीम बेघरों को शेल्टर होम पहुंंचा रही थी. पुरनिया के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों ने ओवरब्रिज के नीचे बने नगर निगम के अस्थाई शेल्टर होम में जाने को कहा जा रहा था. इस दौरान कुछ लोग शराब के नशे में थे और उन लोगों ने नगर निगम के राजस्व निरीक्षक प्रभाकर दयाल और धंनजय विश्वकर्मा को बेघरों को शेल्टर होम ले जाने से मना करते हुए अभद्रता की और मारपीट की.
साथ ही निरीक्षकों के हाथ से कागजात लेकर फाड़ दिया. उन्होंने बताया कि मारपीट करने वाले लोग पुरनिया निवासी सावन कुमार के घर पास में चल रहे एक आयोजन में शामिल हुए थे. जोनल अधिकारी ने बताया कि अलीगंज थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और धमकी देने के मामले में सावन कुमार और उनकी पत्नी सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.