ETV Bharat / state

राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी को लेकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध, साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत - कर्नाटक में बीजेपी उम्मीदवार

कर्नाटक में बीजेपी नेता का आडियो वायरल होने के बाद घमासान मचा हुआ है. मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में नाराज कार्यकर्ताओं ने साइबर थाने में तहरीर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 7:50 PM IST

Updated : May 9, 2023, 8:13 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को परिवार सहित जान से मारने की धमकी को लेकर पूरे देश में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं. संबंधित व्यक्ति के खिलाफ थानों में एफआईआर दर्ज करा रहे हैं. लखनऊ में भी कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने हजरतगंज स्थित साइबर थाने में तहरीर दी है. इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की इस हरकत को शर्मनाक बताया है.


कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कुछ दिन पहले कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के नेता मणिकांत राठौर का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. इस मामले को लेकर देश भर में कांग्रेसी आक्रोशित हैं और मुकदमों का दौर शुरू हो चुका है. राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे की अगुवाई में कार्रवाई की मांग को लेकर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया. शिकायत पत्र देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि 'कर्नाटक चुनाव के दौरान बीती छह मई को कैंडिडेट मणिकांत खुलेआम बोल रहे हैं कि हम कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को समाप्त कर देंगे. ये पूरा का पूरा ऑडियो पूरे हिंदुस्तान में वायरल हो रहा है. देश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. इस मामले को लेकर तह तक जांच की जाए, जिससे यह पता चल सके कि और कितने कांग्रेसी नेता निशाने पर हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार की ये हरकत बिल्कुल भी ठीक नहीं है.'


बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. दोनों पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी का दौर चला, लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और वर्तमान प्रत्याशी का जो धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ, वह चर्चा का विषय बन गया. देशभर में अलग-अलग स्थानों पर इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने विरोध जताया.

यह भी पढ़ें : अखिलेश के करीबी कल्लू यादव और भाजपा एमएलसी अविनाश सिंह चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी

देखें पूरी खबर

लखनऊ : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को परिवार सहित जान से मारने की धमकी को लेकर पूरे देश में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शित कर रहे हैं. संबंधित व्यक्ति के खिलाफ थानों में एफआईआर दर्ज करा रहे हैं. लखनऊ में भी कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने हजरतगंज स्थित साइबर थाने में तहरीर दी है. इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की इस हरकत को शर्मनाक बताया है.


कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कुछ दिन पहले कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के नेता मणिकांत राठौर का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की बात कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. इस मामले को लेकर देश भर में कांग्रेसी आक्रोशित हैं और मुकदमों का दौर शुरू हो चुका है. राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे की अगुवाई में कार्रवाई की मांग को लेकर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया. शिकायत पत्र देते हुए प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने कहा कि 'कर्नाटक चुनाव के दौरान बीती छह मई को कैंडिडेट मणिकांत खुलेआम बोल रहे हैं कि हम कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को समाप्त कर देंगे. ये पूरा का पूरा ऑडियो पूरे हिंदुस्तान में वायरल हो रहा है. देश में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. इस मामले को लेकर तह तक जांच की जाए, जिससे यह पता चल सके कि और कितने कांग्रेसी नेता निशाने पर हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार की ये हरकत बिल्कुल भी ठीक नहीं है.'


बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. दोनों पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी का दौर चला, लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और वर्तमान प्रत्याशी का जो धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ, वह चर्चा का विषय बन गया. देशभर में अलग-अलग स्थानों पर इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने विरोध जताया.

यह भी पढ़ें : अखिलेश के करीबी कल्लू यादव और भाजपा एमएलसी अविनाश सिंह चौहान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी

Last Updated : May 9, 2023, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.