लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में अलकनंदा अपार्टमेंट में हुई प्रशांत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. शनिवार को पुलिस ने अभिषेक नाम की एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि हत्या को अंजाम देने में अभिषेक भी शामिल था. वहीं मुख्य आरोपी अर्पण की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं
ये है पूरा मामला
गोमतीनगर क्षेत्र स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में गुरुवार को प्रशांत सिंह नाम के एक युवक की कुछ युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद प्रशांत सिंह के दोस्त आलोक यादव की तहरीर पर गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. आलोक यादव की ओर से लिखाई गई एफआईआर में अर्पण शुक्ला को आरोपी बनाया गया था. वहीं कई अन्य युवकों को अज्ञात में दिखाया गया था. एफआईआर के बाद सक्रिय हुई गोमतीनगर थाना पुलिस ने अमन सिंह नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है.
हत्या के सिलसिले में पुलिस ने 12 युवकों से पूछताछ की है. पूछताछ में पुलिस को घटना से जुड़े कई इनपुट भी मिले हैं. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. एडीसीपी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना से जुड़े हुए 12 लोगों से पूछताछ की गई है. जिसके आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
पुलिस का कहना है कि अमन सिंह की इस घटना के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका है. वहीं पुलिस मुख्य आरोपी अर्पण शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि अब तक की पूछताछ में जो चीजें निकल कर सामने आई हैं, उससे यह बात साबित होती है कि प्रशांत सिंह की हत्या वर्चस्व की लड़ाई के चलते की गई है. दोनों पक्षों में लंबे समय से टकराव चल रहा था. घटना के 1 दिन पहले प्रशांत सिंह और अर्पण शुक्ला के बीच बाराबंकी में होटल में डिनर के दौरान कहासुनी हो गई. जिसमें प्रशांत सिंह ने अर्पण से बदसलूकी की, जिसका बदला लेने के लिए युवकों ने प्रशांत सिंह की अलकनंदा अपार्टमेंट में हत्या कर दी.
अलकनंदा अपार्टमेंट में हुई प्रशांत सिंह की हत्या के मामले में अब तक 2 गिरफ्तारियां की गई हैं. तो वहीं मुख्य आरोपी अर्पण की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कभी देखी है फूलों वाली गाय