ETV Bharat / state

हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला, लखनऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कही यह बात

बीते महीने हापुड़ में पुलिस की ओर से वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया गया था. इस दौरान अधिवक्ता बुरी तरह से चोटिल हुए थे. इसके विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश के वकील मुखर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 1:03 PM IST

लखनऊ : हापुड़ जिले में वकीलों पर पुलिस द्वारा बर्बरता को लेकर कार्रवाई न होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वकीलों का कहना है कि 'मुख्यमंत्री उनके साथ हुई बर्बरता को लेकर संज्ञान नहीं ले रहे हैं. इसको लेकर उनमें नाराजगी है, वहीं लखनऊ बार एसोसिएशन ने 19, 20 और 21 सितंबर तक हड़ताल बढ़ाने का फैसला लिया है.



बीते 29 अगस्त को हापुड़ जिले में वकीलों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई गई थीं, जिसमें कई वकील बुरी तरह से चोटिल हुए थे. तब से लगातार वकीलों ने कानून से जुड़े हुए सभी कार्यों का बहिष्कार किया हुआ है. अधिवक्ता हड़ताल के जरिए अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. वकीलों के संगठन लगातार हड़ताल पर हैं. इस सिलसिले में मंगलवार को लखनऊ बार एसोसिएशन की तरफ से महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमें निर्णय लिया गया है कि जब तक सरकार हापुड़ जिले के जिलाधिकारी और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है, तब तक इसी तरह हड़ताल जारी रहेगी.'

अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन
अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : हापुड़ घटना की जांच करने पहुंची SIT, अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखने से किया इंकार, रखी ये शर्त

यह भी पढ़ें : हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में कई जिलों में प्रदर्शन, बोले- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

लखनऊ संगठन के महामंत्री अनुराग पांडे ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा है कि 'जंतर मंतर पर एनआरसी के विरोध में महीनों धरना प्रदर्शन किया गया था, उन पर लाठियां नहीं चलाई गईं. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने डेढ़ घंटे रोड जाम कर दिया था, जिसकी वजह से वकीलों पर लाठियां बरसाई गईं. उन्होंने कहा कि यह कहां का न्याय है कि जिस न्याय के मंदिर में वकीलों द्वारा पीड़ितों को नया दिलाया जाता है, उन पर ही बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई गई हैं, जोकि बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है.'

यह भी पढ़ें : हापुड़ घटना को लेकर मेरठ में वकीलों ने किया हंगामा, रजिस्ट्री ऑफिस पर लगाया ताला

यह भी पढ़ें : लाठीचार्ज मामले में वकीलों ने एसआईटी टीम के सामने रखा अपना पक्ष, शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

महामंत्री कुलदीप मिश्रा ने कहा कि 'यह हड़ताल सिर्फ हापुड़ जिले के अधिवक्ताओं की नहीं है, बल्कि यह हड़ताल पूरे देश के अधिवक्ता समाज की हड़ताल है. कहा कि जब तक हापुड़ के पीड़ित वकीलों को न्याय नहीं मिल जाता और जब तक प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं हो जाता, इसी तरह से हड़ताल चलती रहेगी. उन्होंने इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संज्ञान में लेने की बात कही है.'

यह भी पढ़ें : सड़क जाम कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 6 घायल

यह भी पढ़ें : हापुड़ में वकीलों के साथ हुई हिंसा मामले में सीएम ने SIT गठित की, टीम एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट

लखनऊ : हापुड़ जिले में वकीलों पर पुलिस द्वारा बर्बरता को लेकर कार्रवाई न होने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वकीलों का कहना है कि 'मुख्यमंत्री उनके साथ हुई बर्बरता को लेकर संज्ञान नहीं ले रहे हैं. इसको लेकर उनमें नाराजगी है, वहीं लखनऊ बार एसोसिएशन ने 19, 20 और 21 सितंबर तक हड़ताल बढ़ाने का फैसला लिया है.



बीते 29 अगस्त को हापुड़ जिले में वकीलों पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई गई थीं, जिसमें कई वकील बुरी तरह से चोटिल हुए थे. तब से लगातार वकीलों ने कानून से जुड़े हुए सभी कार्यों का बहिष्कार किया हुआ है. अधिवक्ता हड़ताल के जरिए अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. वकीलों के संगठन लगातार हड़ताल पर हैं. इस सिलसिले में मंगलवार को लखनऊ बार एसोसिएशन की तरफ से महत्वपूर्ण बैठक की गई, जिसमें निर्णय लिया गया है कि जब तक सरकार हापुड़ जिले के जिलाधिकारी और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करती है, तब तक इसी तरह हड़ताल जारी रहेगी.'

अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन
अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : हापुड़ घटना की जांच करने पहुंची SIT, अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखने से किया इंकार, रखी ये शर्त

यह भी पढ़ें : हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में कई जिलों में प्रदर्शन, बोले- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

लखनऊ संगठन के महामंत्री अनुराग पांडे ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा है कि 'जंतर मंतर पर एनआरसी के विरोध में महीनों धरना प्रदर्शन किया गया था, उन पर लाठियां नहीं चलाई गईं. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं ने डेढ़ घंटे रोड जाम कर दिया था, जिसकी वजह से वकीलों पर लाठियां बरसाई गईं. उन्होंने कहा कि यह कहां का न्याय है कि जिस न्याय के मंदिर में वकीलों द्वारा पीड़ितों को नया दिलाया जाता है, उन पर ही बर्बरता पूर्वक लाठियां बरसाई गई हैं, जोकि बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है.'

यह भी पढ़ें : हापुड़ घटना को लेकर मेरठ में वकीलों ने किया हंगामा, रजिस्ट्री ऑफिस पर लगाया ताला

यह भी पढ़ें : लाठीचार्ज मामले में वकीलों ने एसआईटी टीम के सामने रखा अपना पक्ष, शासन को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

महामंत्री कुलदीप मिश्रा ने कहा कि 'यह हड़ताल सिर्फ हापुड़ जिले के अधिवक्ताओं की नहीं है, बल्कि यह हड़ताल पूरे देश के अधिवक्ता समाज की हड़ताल है. कहा कि जब तक हापुड़ के पीड़ित वकीलों को न्याय नहीं मिल जाता और जब तक प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं हो जाता, इसी तरह से हड़ताल चलती रहेगी. उन्होंने इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संज्ञान में लेने की बात कही है.'

यह भी पढ़ें : सड़क जाम कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, 6 घायल

यह भी पढ़ें : हापुड़ में वकीलों के साथ हुई हिंसा मामले में सीएम ने SIT गठित की, टीम एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.