ETV Bharat / state

पुलिस ने किया खुलासा, महिला कांस्टेबल को अनीस ने नहीं बनाया था पहला शिकार, नाबालिग का किया था अपहरण - महिला सिपाही पर जानलेवा हमले

सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया है, वहीं उसके दो साथी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद लखनऊ में स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रेसवार्ता की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 2:46 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 7:04 PM IST

पुलिस ने किया खुलासा. देखें खबर

लखनऊ : 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला कांस्टेबल को गंभीर रूप से घायल करने वाला अनीस शुक्रवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. उसके दो साथी भी एनकाउंटर में गिरफ्तार हो गए हैं. एनकाउंटर में ढेर हुए अनीस और घायल हुआ, उसके साथी आजाद ने पहली बार किसी महिला से छेड़छाड़ या उस पर हमला नहीं किया था. उसने अपराध की दुनिया में अपने कदम ही एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने से रखा था. इसके बाद दोनों ने एक नाबालिग बच्ची का अपहरण भी किया था. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 'एनकाउंटर में मारे गए अनीस के खिलाफ कुल 6, गिरफ्तार किए गए उसके साथ आजाद के खिलाफ 12 और विशंभर के खिलाफ 3 मुकदमें दर्ज हैं.'

खून से लथपथ मिली थी महिला आरक्षी
खून से लथपथ मिली थी महिला आरक्षी

शुक्रवार को यूपी एसटीएफ व अयोध्या पुलिस ने यूपी पुलिस की महिला कांस्टेबल के साथ बर्बरता करने वाले हैदरगंज अयोध्या के रहने वाले अनीस खान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, वहीं उसके दो अन्य साथी आजाद व विशंभर दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस ने इन सभी अपराधियों पर एक लाख का इनाम घोषित किया है. एक अपराधी को मार गिराने और दो को गिरफ्तारी के बाद सूबे के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की और बताया कि जिन तीन अपराधियों ने महिला कांस्टेबल को ट्रेन में घायल कर अधमरा छोड़ दिया था. उनका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है और यह सभी आदतन हार्डकोर अपराधी थे. यही वजह है जब एसटीएफ व पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी.'

ढेर हुए अनीस व गिरफ्तार हुए अपराधियों पर मुकदमों की भरमार : स्पेशल डीजी के मुताबिक, हैदरगंज अयोध्या का रहने वाला अनीस जो एनकाउंटर में ढेर हुआ है और महिला कांस्टेबल के साथ हुई घटना का मुख्य आरोपी था. स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि 'अनीस और उसके साथ आजाद व विशंभर तीनों ही ट्रेन में अक्सर सफर करते थे और फिर महिलाओं व पुरुषों को अकेले पाकर अपराध घटित करते थे. उन्होंने कहा अभी पता किया जा रहा है कि उन्होंने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है.'


यह भी पढ़ें : अयोध्या में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, दो आरोपी घायल

Crime News : सीन रीक्रिएशन से जुटाए गए महिला कांस्टेबल के साथ हुई घटना के साक्ष्य, सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ मिली थी आरक्षी

कई बच्चियों के साथ अनीस-आजाद कर चुका अपराध : स्पेशल डीजी के मुताबिक, 'एनकाउंटर में ढेर किए गए अनीस के खिलाफ वर्ष 2017 में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था. यह मुकदमा अयोध्या के हैदरगंज थाने में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने और पिटाई करने का दर्ज हुआ था. इसमें उसका साथ गिरफ्तार हुए आजाद ने भी दिया था. इसके बाद वर्ष 2018 में एक बार फिर अनीस ने साथी आजाद के साथ मिलकर गलत इरादों से एक नाबालिग बच्ची का अपहरण किया था. इतना ही नहीं गोकशी के मामले में भी अनीस व आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें : ट्रेन में महिला कांस्टेबल से दरिंदगी को हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, रात में बैठी स्पेशल बेंच

यह भी पढ़ें : सरयू एक्सप्रेस की बोगी में चोटिल मिली महिला सिपाही के हाल जानने केजीएमयू पहुंचे डीजी प्रशांत कुमार, दिए यह निर्देश

पुलिस ने किया खुलासा. देखें खबर

लखनऊ : 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला कांस्टेबल को गंभीर रूप से घायल करने वाला अनीस शुक्रवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. उसके दो साथी भी एनकाउंटर में गिरफ्तार हो गए हैं. एनकाउंटर में ढेर हुए अनीस और घायल हुआ, उसके साथी आजाद ने पहली बार किसी महिला से छेड़छाड़ या उस पर हमला नहीं किया था. उसने अपराध की दुनिया में अपने कदम ही एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने से रखा था. इसके बाद दोनों ने एक नाबालिग बच्ची का अपहरण भी किया था. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 'एनकाउंटर में मारे गए अनीस के खिलाफ कुल 6, गिरफ्तार किए गए उसके साथ आजाद के खिलाफ 12 और विशंभर के खिलाफ 3 मुकदमें दर्ज हैं.'

खून से लथपथ मिली थी महिला आरक्षी
खून से लथपथ मिली थी महिला आरक्षी

शुक्रवार को यूपी एसटीएफ व अयोध्या पुलिस ने यूपी पुलिस की महिला कांस्टेबल के साथ बर्बरता करने वाले हैदरगंज अयोध्या के रहने वाले अनीस खान को एनकाउंटर में ढेर कर दिया, वहीं उसके दो अन्य साथी आजाद व विशंभर दुबे को गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस ने इन सभी अपराधियों पर एक लाख का इनाम घोषित किया है. एक अपराधी को मार गिराने और दो को गिरफ्तारी के बाद सूबे के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की और बताया कि जिन तीन अपराधियों ने महिला कांस्टेबल को ट्रेन में घायल कर अधमरा छोड़ दिया था. उनका लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है और यह सभी आदतन हार्डकोर अपराधी थे. यही वजह है जब एसटीएफ व पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी.'

ढेर हुए अनीस व गिरफ्तार हुए अपराधियों पर मुकदमों की भरमार : स्पेशल डीजी के मुताबिक, हैदरगंज अयोध्या का रहने वाला अनीस जो एनकाउंटर में ढेर हुआ है और महिला कांस्टेबल के साथ हुई घटना का मुख्य आरोपी था. स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि 'अनीस और उसके साथ आजाद व विशंभर तीनों ही ट्रेन में अक्सर सफर करते थे और फिर महिलाओं व पुरुषों को अकेले पाकर अपराध घटित करते थे. उन्होंने कहा अभी पता किया जा रहा है कि उन्होंने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है.'


यह भी पढ़ें : अयोध्या में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, दो आरोपी घायल

Crime News : सीन रीक्रिएशन से जुटाए गए महिला कांस्टेबल के साथ हुई घटना के साक्ष्य, सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ मिली थी आरक्षी

कई बच्चियों के साथ अनीस-आजाद कर चुका अपराध : स्पेशल डीजी के मुताबिक, 'एनकाउंटर में ढेर किए गए अनीस के खिलाफ वर्ष 2017 में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था. यह मुकदमा अयोध्या के हैदरगंज थाने में एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने और पिटाई करने का दर्ज हुआ था. इसमें उसका साथ गिरफ्तार हुए आजाद ने भी दिया था. इसके बाद वर्ष 2018 में एक बार फिर अनीस ने साथी आजाद के साथ मिलकर गलत इरादों से एक नाबालिग बच्ची का अपहरण किया था. इतना ही नहीं गोकशी के मामले में भी अनीस व आजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें : ट्रेन में महिला कांस्टेबल से दरिंदगी को हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, रात में बैठी स्पेशल बेंच

यह भी पढ़ें : सरयू एक्सप्रेस की बोगी में चोटिल मिली महिला सिपाही के हाल जानने केजीएमयू पहुंचे डीजी प्रशांत कुमार, दिए यह निर्देश

Last Updated : Sep 22, 2023, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.