ETV Bharat / state

निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी, जालसाजों पर मुकदमा दर्ज

राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग थानों में करोड़ों रुपयों की ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है. इसमें थाना गाजीपुर क्षेत्र में 2 लोगों से लाखों की ठगी की गई है. तो वहीं अलीगंज थाना क्षेत्र में दंपति ने निवेश में बड़े मुनाफे का लालच देकर 97 लाख रुपए की ठगी की है.

करोड़ों की ठगी करने वाले जालसाजों पर मुकदमा दर्ज
करोड़ों की ठगी करने वाले जालसाजों पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 4:07 PM IST

लखनऊ : राजधानी के दो अलग-अलग थानों में करोड़ों रुपयों की ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है. जिसमें थाना गाजीपुर क्षेत्र में 2 लोगों से लाखों की ठगी की गई है. तो वहीं अलीगंज थाना क्षेत्र में दंपति ने निवेश में बड़े मुनाफे का लालच देकर 97 लाख रुपए की ठगी की है. दोनों ही मामलों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस दोनों ही मामलों पर जांच कर रही है. आरोप है कि जालसाजों ने निवेश के नाम पर महिला समेत 2 लोगों से 150 करोड़ रुपयों की ठगी की है.

मुनाफे का लालच देकर की ठगी

पीड़ित अहमद खान बी ब्लॉक इंदिरा नगर निवासी का आरोप है कि उनके साढू ताबिश के परिचित उरूज खान ने उन्हें निवेश के नाम पर मुनाफे का लालच देकर झांसा दिया था. आरोपी के झांसे में आकर अहमद ने मुनाफे के लालच में 45 लाख रुपये निवेश कर दिए थे. आरोपियों ने पीड़ित को 1 लाख रुपये प्रतिमाह देने की बात कही थी. हालांकि रुपए लेने के 3 माह बाद से उसने मुनाफा देना बंद कर दिया. अहमद ने जब उरूज से इस बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगा है. पीड़ित ने बताया कि उसे संदेह होने पर जब छानबीन की तो पता चला कि उरूज कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. जिसके बाद पीड़ित ने गाजीपुर थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है.

दंपति के साथ धोखाधड़ी

दूसरी तरफ, इन जालसाजों ने नेपियर रोड कॉलोनी ठाकुरगंज निवासी ताजाआरा रिजवी से दंपति ने 97 लाख रुपए ठग लिए हैं. पीड़ित का आरोप है कि सेक्टर आई अलीगंज में वाईओवाई कैपिटल इंफ्रा का ऑफिस है, जिसके निदेशक अजय जयसवाल हैं. अजय की पत्नी अंजलि से पीड़िता की मुलाकात हुई थी. आरोप है अंजलि और उसके पति ने निवेश करने पर मुनाफे का झांसा दिया था. आरोपियों की बातों में आकर पीड़िता ने 97 लाख रुपये निवेश कर दिए थे. आरोप है कि जलसाजों ने रुपए लेने के बाद मुनाफा देना बंद कर दिया. पीड़िता ने ठगी का अहसास होने पर अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

पुलिस कमिश्नर के प्रवक्ता ने दी जानकारी

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के प्रवक्ता का कहना है कि उत्तरी जोन में पड़ने वाले 2 थानों गाजीपुर और अलीगंज में जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इन दोनों जालसाजों को जांच के दौरान जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-11 जालसाज गिरफ्तार, 25 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद

लखनऊ : राजधानी के दो अलग-अलग थानों में करोड़ों रुपयों की ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है. जिसमें थाना गाजीपुर क्षेत्र में 2 लोगों से लाखों की ठगी की गई है. तो वहीं अलीगंज थाना क्षेत्र में दंपति ने निवेश में बड़े मुनाफे का लालच देकर 97 लाख रुपए की ठगी की है. दोनों ही मामलों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस दोनों ही मामलों पर जांच कर रही है. आरोप है कि जालसाजों ने निवेश के नाम पर महिला समेत 2 लोगों से 150 करोड़ रुपयों की ठगी की है.

मुनाफे का लालच देकर की ठगी

पीड़ित अहमद खान बी ब्लॉक इंदिरा नगर निवासी का आरोप है कि उनके साढू ताबिश के परिचित उरूज खान ने उन्हें निवेश के नाम पर मुनाफे का लालच देकर झांसा दिया था. आरोपी के झांसे में आकर अहमद ने मुनाफे के लालच में 45 लाख रुपये निवेश कर दिए थे. आरोपियों ने पीड़ित को 1 लाख रुपये प्रतिमाह देने की बात कही थी. हालांकि रुपए लेने के 3 माह बाद से उसने मुनाफा देना बंद कर दिया. अहमद ने जब उरूज से इस बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगा है. पीड़ित ने बताया कि उसे संदेह होने पर जब छानबीन की तो पता चला कि उरूज कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है. जिसके बाद पीड़ित ने गाजीपुर थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है.

दंपति के साथ धोखाधड़ी

दूसरी तरफ, इन जालसाजों ने नेपियर रोड कॉलोनी ठाकुरगंज निवासी ताजाआरा रिजवी से दंपति ने 97 लाख रुपए ठग लिए हैं. पीड़ित का आरोप है कि सेक्टर आई अलीगंज में वाईओवाई कैपिटल इंफ्रा का ऑफिस है, जिसके निदेशक अजय जयसवाल हैं. अजय की पत्नी अंजलि से पीड़िता की मुलाकात हुई थी. आरोप है अंजलि और उसके पति ने निवेश करने पर मुनाफे का झांसा दिया था. आरोपियों की बातों में आकर पीड़िता ने 97 लाख रुपये निवेश कर दिए थे. आरोप है कि जलसाजों ने रुपए लेने के बाद मुनाफा देना बंद कर दिया. पीड़िता ने ठगी का अहसास होने पर अलीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

पुलिस कमिश्नर के प्रवक्ता ने दी जानकारी

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के प्रवक्ता का कहना है कि उत्तरी जोन में पड़ने वाले 2 थानों गाजीपुर और अलीगंज में जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस मामले पर पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इन दोनों जालसाजों को जांच के दौरान जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-11 जालसाज गिरफ्तार, 25 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.