ETV Bharat / state

लखनऊ: पत्रकार के हमलावरों पर पुलिस बरत रही नरमी, ज्ञात होने पर भी अज्ञात में दर्ज किया FIR

राजधानी लखनऊ में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. यह घटना पुलिस चौकी से महज 20 कदम की दूरी पर घटी है. पीड़ित पत्रकार ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

थाना गोमती नगर.
थाना गोमती नगर.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 2:12 PM IST

लखनऊ: राजधानी पुलिस भले ही लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन आम आदमी की सुरक्षा तो दूर, यहां पत्रकार भी असुरक्षित नजर आ रहे हैं. ताजा मामला गोमती नगर अंबेडकर पार्क चौराहे पर बनी पुलिस चौकी से महल 20 कदम की दूरी का है. जहां पर एक मीडिया कर्मी पर कार्य के दौरान अचानक करीब आधा दर्जन लोगों ने अभद्रता और मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी. वारदात के बाद बदमाश इनोवा कार में सवार होकर फरार हो गए.


बदमाशों के भागते समय मीडियाकर्मी के कैमरामैन ने उनका फुटेज भी ले लिया है. फुटेज में उन सभी के चेहरे और घटना में प्रयुक्त इनोवा कार का नंबर (यूपी 32 एफएम 8802) भी साफ-साफ दिख रहा है. पीड़ित की तहरीर पर देर रात पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इनोवा गाड़ी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए आरोपी ने अपने साथ सभी साथियों के नाम पता और पिता का नाम भी बताया है. पुलिस ने इसके बाद भी पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर सिर्फ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है. इतना ही नहीं, गिरफ्त में आए आरोपी और घटना में प्रयुक्त कार को बाद में छोड़ दिया गया.


लखनऊ निवासी पीड़ित पत्रकार नितिन ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर गोमती नगर धीरज कुमार ने सभी आरोपियों के ज्ञात होने के बावजूद अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है. अब पत्रकार को इस बात का डर सता रहा है कि आखिर हमलावर किस बात को लेकर उस पर हमला करने आए थे. कहीं उसके साथ दोबारा ऐसी घटना ना हो जाए. पीड़ित पत्रकार के मुताबिक, यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना होती है, तो वह पुलिस की बड़ी लापरवाही की वजह से ही होगी.

पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात में करीब आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा संख्या 0790 की आईपीसी की धारा 147,352, 393 ,504 ,506 में दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

-धीरज कुमार, इंस्पेक्टर गोमतीनगर

लखनऊ: राजधानी पुलिस भले ही लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन आम आदमी की सुरक्षा तो दूर, यहां पत्रकार भी असुरक्षित नजर आ रहे हैं. ताजा मामला गोमती नगर अंबेडकर पार्क चौराहे पर बनी पुलिस चौकी से महल 20 कदम की दूरी का है. जहां पर एक मीडिया कर्मी पर कार्य के दौरान अचानक करीब आधा दर्जन लोगों ने अभद्रता और मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी. वारदात के बाद बदमाश इनोवा कार में सवार होकर फरार हो गए.


बदमाशों के भागते समय मीडियाकर्मी के कैमरामैन ने उनका फुटेज भी ले लिया है. फुटेज में उन सभी के चेहरे और घटना में प्रयुक्त इनोवा कार का नंबर (यूपी 32 एफएम 8802) भी साफ-साफ दिख रहा है. पीड़ित की तहरीर पर देर रात पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इनोवा गाड़ी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए आरोपी ने अपने साथ सभी साथियों के नाम पता और पिता का नाम भी बताया है. पुलिस ने इसके बाद भी पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर सिर्फ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है. इतना ही नहीं, गिरफ्त में आए आरोपी और घटना में प्रयुक्त कार को बाद में छोड़ दिया गया.


लखनऊ निवासी पीड़ित पत्रकार नितिन ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर गोमती नगर धीरज कुमार ने सभी आरोपियों के ज्ञात होने के बावजूद अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है. अब पत्रकार को इस बात का डर सता रहा है कि आखिर हमलावर किस बात को लेकर उस पर हमला करने आए थे. कहीं उसके साथ दोबारा ऐसी घटना ना हो जाए. पीड़ित पत्रकार के मुताबिक, यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना होती है, तो वह पुलिस की बड़ी लापरवाही की वजह से ही होगी.

पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात में करीब आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा संख्या 0790 की आईपीसी की धारा 147,352, 393 ,504 ,506 में दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

-धीरज कुमार, इंस्पेक्टर गोमतीनगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.