लखनऊः कोलकाता में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार राजधानी लखनऊ के 50 हजार के इनामी बदमाश सुरेंद्र कालिया को लखनऊ लाने में पुलिस को अभी लंबा समय लगेगा. सुरेंद्र कालिया को कोलकाता पुलिस ने बीते दिनों आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सुरेंद्र कालिया ने कोर्ट में जिस पते का जिक्र किया था वह फर्जी पाया गया. इसके बाद अब कोलकाता पुलिस सुरेंद्र कालिया के खिलाफ धोखाधड़ी कूट रचित दस्तावेजों के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी में है. ऐसे में लखनऊ पुलिस को सुरेंद्र कालिया को लखनऊ लाने में लंबा समय लगेगा.
सुरेंद्र कालिया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सुरेंद्र कालिया को लखनऊ लाने की तैयारी कर रही थी, जिसके लिए कोर्ट से भी वारंट मिल गया था. लेकिन जब पुलिस सुरेंद्र कालिया को लाने के लिए कोलकाता पहुंची तो वहां पर सुरेंद्र कालिया द्वारा बताए गए पते की जांच कराई गई तो मालूम हुआ कि सुरेंद्र कालिया ने कोलकाता के जिस पते का जिक्र दस्तावेजों में किया था वह फर्जी है.
कोर्ट के निर्देश पर जब सुरेंद्र कालिया द्वारा कोलकाता के बताए गए पते का वेरिफिकेशन किया गया तो मकान मालिक ने सुरेंद्र कालिया को पहचानने से मना कर दिया. मकान मालिक ने कहा कि सुरेंद्र कालिया नाम का कोई भी व्यक्ति कभी भी उसके मकान में किराए पर नहीं रहा है.
यह भी पढ़ेंः- 50 हजार का इनामी सुरेंद्र कालिया कोलकाता में गिरफ्तार
सुरेंद्र कालिया के खिलाफ लखनऊ के आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज है. घटना को अंजाम देने के बाद सुरेंद्र कालिया मध्य प्रदेश होते हुए कोलकाता भाग गया था, जहां पर उसने लखनऊ पुलिस से बचने के लिए कोलकाता में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तारी दी. लखनऊ पुलिस से बचने के लिए सुरेंद्र कालिया द्वारा उठाए गए इस कदम में वह फंसता हुआ नजर आ रहा है.