ETV Bharat / state

लखनऊ में सपा जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों सपाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज - samajwadi party workers arrested

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की.

सपाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
सपाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 12:37 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया. कैसरबाग इलाके में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन करने पर पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां भी चलाईं. इस दौरान 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस बसों में भरकर धरना प्रदर्शन स्थल इको गार्डन लेकर गई, लेकिन समाजवादी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन वहां भी जारी रहा.

देर शाम तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता भी हुई. फिर गिरफ्तार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत सहित 5 नामजद लोगों और 100 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कैसरबाग थाने में शांति भंग और महामारी अधिनियम के साथ आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. वहीं थाना आलमबाग में 90 व्यक्तियों के विरुद्ध भी धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई.

उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार 13 और 14 दिसंबर को धरना प्रदर्शन वाले सभी संभावित स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. वहीं इन 9 जिलों में आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारियों को कैम्प करने और सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के लिए भेजा गया. वहीं अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते ही धरना प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की कोई ऐसी घटना नहीं हुई, जिससे कि शांति व्यवस्था बाधित हो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार को किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन किया. कैसरबाग इलाके में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन करने पर पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां भी चलाईं. इस दौरान 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस बसों में भरकर धरना प्रदर्शन स्थल इको गार्डन लेकर गई, लेकिन समाजवादी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन वहां भी जारी रहा.

देर शाम तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता भी हुई. फिर गिरफ्तार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत सहित 5 नामजद लोगों और 100 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कैसरबाग थाने में शांति भंग और महामारी अधिनियम के साथ आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. वहीं थाना आलमबाग में 90 व्यक्तियों के विरुद्ध भी धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई.

उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार 13 और 14 दिसंबर को धरना प्रदर्शन वाले सभी संभावित स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. वहीं इन 9 जिलों में आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारियों को कैम्प करने और सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के लिए भेजा गया. वहीं अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते ही धरना प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह की कोई ऐसी घटना नहीं हुई, जिससे कि शांति व्यवस्था बाधित हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.