ETV Bharat / state

ग्रांड होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज - ग्रांड होटल के मालिक पर केस दर्ज

राजधानी लखनऊ में कोरोना नियमों के उल्लंघन करने के चलते ग्रांड होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया गया है कि बिना पुलिस अनुमति के यहां पार्टी आयोजित की गई थी.

ग्रांड होटल के मालिक व मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज
ग्रांड होटल के मालिक व मैनेजर के खिलाफ केस दर्जग्रांड होटल के मालिक व मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 4:26 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार काफी चिंतिंत नजर आ रही है, जिसको देखते हुए कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए सख्त हिदायत दी गई है. उसके बावजूद बड़े-बड़े होटल और रेस्टोरेंट इसका खुला उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी को लेकर विभूतिखंड थाना में सिने पॉलिस चौकी प्रभारी की तहरीर के आधार पर हैवी ग्रांड होटल के मालिक, मैनेजर और पार्टी आयोजक के खिलाफ बीमारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

जानिए पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, विभूतिखंड इलाके में हैवी ग्रांड होटल है. उस होटल में एक पार्टी आयोजित की गई थी. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर अज्ञात द्वारा दी गई थी. इस सूचना के पास होते ही हरकत में आई पुलिस ने ग्रांड होटल पर छापेमारी की. पुलिस छापेमारी में पाया गया कि बिना अनुमति के उस होटल में पार्टी आयोजित की गई है और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा है.

इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्र शेखर मिश्रा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्रांड होटल में पार्टी करने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से उल्लंघन करने की बात कही गई थी. इस सूचना पर जब छापेमारी की गई तो सूचना सच निकली. उन्होंने कहा इस बात की जानकारी ऊपर अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद ग्रांड होटल के मालिक विवेक जायसवाल और होटल मैनेजर सुरेश पाल के साथ ही पार्टी आयोजक के खिलाफ बीमारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा बिना पुलिस अनुमति के यह पार्टी आयोजित की गई थी. उसको ध्यान में रखते हुए विभूतिखंड में तैनात दारोगा अमित सिंह की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

लखनऊ: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार काफी चिंतिंत नजर आ रही है, जिसको देखते हुए कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए सख्त हिदायत दी गई है. उसके बावजूद बड़े-बड़े होटल और रेस्टोरेंट इसका खुला उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी को लेकर विभूतिखंड थाना में सिने पॉलिस चौकी प्रभारी की तहरीर के आधार पर हैवी ग्रांड होटल के मालिक, मैनेजर और पार्टी आयोजक के खिलाफ बीमारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

जानिए पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, विभूतिखंड इलाके में हैवी ग्रांड होटल है. उस होटल में एक पार्टी आयोजित की गई थी. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर अज्ञात द्वारा दी गई थी. इस सूचना के पास होते ही हरकत में आई पुलिस ने ग्रांड होटल पर छापेमारी की. पुलिस छापेमारी में पाया गया कि बिना अनुमति के उस होटल में पार्टी आयोजित की गई है और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा है.

इंस्पेक्टर विभूतिखंड चंद्र शेखर मिश्रा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर ग्रांड होटल में पार्टी करने के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से उल्लंघन करने की बात कही गई थी. इस सूचना पर जब छापेमारी की गई तो सूचना सच निकली. उन्होंने कहा इस बात की जानकारी ऊपर अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद ग्रांड होटल के मालिक विवेक जायसवाल और होटल मैनेजर सुरेश पाल के साथ ही पार्टी आयोजक के खिलाफ बीमारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा बिना पुलिस अनुमति के यह पार्टी आयोजित की गई थी. उसको ध्यान में रखते हुए विभूतिखंड में तैनात दारोगा अमित सिंह की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.