लखनऊः राजधानी के पारा इलाके में शुक्रवार को फिर एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. आरोप है कि पारा के शीतला पुरम में एक युवक अपनी ससुराल गया. जिसके बाद ससुरालीजन वह पत्नी से काफी झड़प हुई. जिसके बाद युवक ने पत्नी से जबरदस्ती सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए. आरोप है कि युवक ने हस्ताक्षर कराने के बाद तीन बार तलाक बोला. महिला और महिला पक्ष ने जब इसका विरोध जताया तो युवक मौके से मारपीट करके भाग निकला.
मामला न्यायालय में लंबित
पारा के शीतला पुरम निवासी कैसरजहां ने आरोप लगाया है कि उनका विवाह गोंडा नवाबगंज कथन पुरवा परसापुर निवासी मुजीर अहमद से हुआ था. जिसके बाद दहेज को लेकर मुझे काफी परेशान किया जाता था. इसको लेकर दहेज उत्पीड़न का मामला न्यायालय में लंबित भी है. बावजूद इसके मुजीर कई बार स्पीड पोस्ट के द्वारा तलाक का कागज भेज चुका है.
जबरन कराए हस्ताक्षर
आरोप है कि बीते 1 नवंबर को मुजीर जबरन घर में घुस आया और सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा कर तीन बार तलाक बोला. मुजीर ने परिजनों से मारपीट और अभद्रता की. इस घटना को लेकर कैसरजहां ने पारा थाना में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
प्रदेश में 273 से भी ज्यादा मामले
बताते चलें तीन तलाक का कानून बनने के बाद अब तक पूरे प्रदेश में 273 से ज्यादा मामले सामने आए थे. पुलिस ने विवेचना के बाद जहां 30 मामलों में आरोप पत्र दाखिल किए थे. वहीं 13 मामले सही न पाए जाने से उन्हें फाइनल रिपोर्ट लगाई थी.