लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में मंगलवार को एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नामिश को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी. हादसे में नामिश की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें एक्सयूवी 700 गाड़ी काफी तेजी से भागती हुई दिख रही है. फुटेज में साफ दिखा रहा है कि गाड़ी चलाने वाला देवश्री वर्मा कितनी स्पीड से गाड़ी भागा रहा है. पुलिस के मुताबिक, सामने आया वीडियो एक्सीडेंट के बाद का है. फुटेज पॉलिटिकनिक से गुजरते हुए का है.
लखनऊ पुलिस ने एडिशनल एसपी के 10 वर्षीय बेटे नामिश को टक्कर मारने वाले एक्सयूवी 700 सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. करीब 150 सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. बुधवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वही एक्सयूवी 700 गाड़ी दिख रही है, जिसने नामिश को स्केटिंग करते वक्त टक्कर मारी थी, जिस वजह उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः नामिश के लिए आज का दिन था बेहद खास, मां और दोस्तों को बतानी थी ऐसी बात, लेकिन...
पुलिस का कहना है कि इसी फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान हो सकी थी. बताया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ के पॉलिटिकनिक के पास का है. वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी की स्पीड बहुत तेज है और नामिश को टक्कर मारने के बाद भाग रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने हादसे के दिन ही एक्सीडेंट करने वाले देवश्री वर्मा और सार्थक सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.
डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया था कि सर्राफा व्यापारी अभिषेक वर्मा का बेटा देवश्री अपने चाचा अंशुल की नई गाड़ी की स्पीड टेस्ट करना चाहता था. लिहाजा वह मंगलवार को सुबह अपने दोस्त सार्थक सिंह के साथ गोमती नगर विस्तार के जी 20 रोड पर पहुंचा था. इसी दौरान स्केटिंग कर रहे नामिश को इन्होंने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.