लखनऊ : कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह एक कार ने घर से टहलने निकले एक युवक को रौंद दिया. हादसे में कार सवार भी चोटिल हो गया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने चोटिल कार सवार को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक के भाई ने कार नंबर के आधार पर स्थानीय थाना कृष्णा नगर में कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान नवीन दत्त (45) पुत्र स्व. हरिशंकर निवासी गुरू नानक नगर थाना कृष्णा नगर के रूप में हुई है. मृतक के परिवार में पत्नी वंदना व दो बेटे आदर्श और अनुभव हैं. मृतक के भाई आकाश दत्त पुत्र स्व. हरिशंकर दत्त ने गाड़ी के नंबर के आधार पर चालक व उसमें बैठे चार अन्य के खिलाफ शिकायत की थी जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. गाड़ी को कब्जे में लेकर गाड़ी चालक हिमांशु मिश्र पुत्र उमेश मिश्र निवासी आशा इनक्लेव वृन्दावन योजना थाना पीजीआई को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ेंः नंद पर्वत स्थित फैक्ट्री में भीषण आग, धमाके से घायल हुए 6 दमकल कर्मचारियों समेत 9 लोग घायल
मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस से मृतक का शव मिलने के बाद शव सर्राफा चौकी के पास सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क के दोनों पटरियों को जाम कर दिया. इससे काफी दूर तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस जाम में कई एंबुलेंस भी फंस गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का बहुत प्रयास किया. कई बार समझाने के बावजूद परिजन व मोहल्ले के लोग जाम खोलने को तैयार नहीं हुए.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसीपी कृष्णानगर पवन गौतम भी पहुंचकर थाना सरोजनी नगर की अतिरिक्त पुलिस टीम को भी मौके पर बुला लिया. पुलिस ने किसी तरह एक तरफ का जाम खुलवाया और दूसरी तरफ का जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करते रहे. वहीं, मृतक के भाई ने सरकार से मुआवजे की मांग की. मौके पर किसी बड़े अधिकारी या मंत्री की आने की मांग को लेकर डटे रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप