ETV Bharat / state

लखनऊ सचिवालय की सुरक्षा में सेंध, कार मालिक को भेजा जेल - लखनऊ सचिवालय

राजधानी स्थित सचिवालय में गाड़ी पर फर्जी पास लगाकर अंदर घुस रहे दो बैंककर्मियों और गाड़ी चालक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. सचिवालय की ओर से तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
फर्जी पास लगाने पर कार मालिक को भेजा जेल
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 4:13 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के सबसे हाई सिक्योरिटी भवन सचिवालय में गाड़ी पर फर्जी पास लगाकर अंदर घुस रहे दो बैंककर्मियों और गाड़ी चालक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. तीनों को हजरतगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया. सचिवालय की ओर से तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार मालिक को जेल भेज दिया. इसके साथ ही दो अन्य बैंककर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: गाड़ी में सचिवालय का फर्जी पास लगाने पर जय वाजपेयी के खिलाफ FIR

इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षक सचिवालय सुरक्षा ने पुलिस को सूचना दी कि कार सवार तीन लोगों को फर्जी पास लगाकर प्रवेश करते हुए पकड़ा गया है. कार में पारिजात अपार्टमेंट चिनहट निवासी विक्रम सिंह, जानकीपुरम विस्तार निवासी एचडीएफसी बैंक निराला नगर के शाखा प्रबंधक आशीष प्रधान और चालक गोसाईगंज निवासी अमित कुमार सवार थे.

अपर मुख्य सचिव से जा रहा था मिलने

इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि कार विक्रम के नाम पर है. विक्रम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में वह अपने साथियों को लेकर सचिवालय में एक अपर मुख्य सचिव से मिलने जा रहा था. पूछताछ में विक्रम ने बताया कि गाड़ी पर पास 2017 से लगा है. एक शख्स ने उसे पास दिया था. अब विक्रम न तो उस व्यक्ति का पता बता रहा है और न ही कोई मोबाइल नंबर.

इंस्पेक्टर का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने सचिवालय की ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अन्य दोनों बैंककर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है.

लखनऊ : प्रदेश के सबसे हाई सिक्योरिटी भवन सचिवालय में गाड़ी पर फर्जी पास लगाकर अंदर घुस रहे दो बैंककर्मियों और गाड़ी चालक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया. तीनों को हजरतगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया. सचिवालय की ओर से तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार मालिक को जेल भेज दिया. इसके साथ ही दो अन्य बैंककर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: गाड़ी में सचिवालय का फर्जी पास लगाने पर जय वाजपेयी के खिलाफ FIR

इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू ने बताया कि शुक्रवार को निरीक्षक सचिवालय सुरक्षा ने पुलिस को सूचना दी कि कार सवार तीन लोगों को फर्जी पास लगाकर प्रवेश करते हुए पकड़ा गया है. कार में पारिजात अपार्टमेंट चिनहट निवासी विक्रम सिंह, जानकीपुरम विस्तार निवासी एचडीएफसी बैंक निराला नगर के शाखा प्रबंधक आशीष प्रधान और चालक गोसाईगंज निवासी अमित कुमार सवार थे.

अपर मुख्य सचिव से जा रहा था मिलने

इंस्पेक्टर हजरतगंज ने बताया कि कार विक्रम के नाम पर है. विक्रम ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में वह अपने साथियों को लेकर सचिवालय में एक अपर मुख्य सचिव से मिलने जा रहा था. पूछताछ में विक्रम ने बताया कि गाड़ी पर पास 2017 से लगा है. एक शख्स ने उसे पास दिया था. अब विक्रम न तो उस व्यक्ति का पता बता रहा है और न ही कोई मोबाइल नंबर.

इंस्पेक्टर का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने सचिवालय की ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अन्य दोनों बैंककर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.