लखनऊ: राजधानी के सरोजिनी नगर स्थित कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल के 60 वर्ष पूरे होने पर 15 जुलाई को वर्षगांठ मनाई गई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल और भी कई लोग मौजूद रहे. यह देश का पहला सैनिक स्कूल है, जिसके 60 वर्ष पूरे हुए हैं. इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने कैप्टन मनोज पांडे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और सैनिक स्कूल ग्राउंड में वृक्षारोपण भी किया. इस सैनिक स्कूल की खास बात यह है कि यहां पर लड़कों के साथ ही लड़कियां भी पढ़ाई करती हैं और ट्रेनिंग लेती है.
वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि देश का पहला सैनिक स्कूल है, जिसमें लड़कों के साथ लड़कियां पढ़ाई कर रही हैं और ट्रेनिंग ले रही हैं. यह सब मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों द्वारा सफल हुआ है और लगातार मुख्यमंत्री इस पर काम कर रहे हैं. उन्हीं का यह प्रयास है कि सैनिक स्कूल लगातार तरक्की कर रहा है. मुख्यमंत्री आज 1 साल के अंदर दूसरी बार यहां पहुंचे हैं. इससे और भी सैनिक स्कूल अब बालिकाओं की भर्ती के लिए तैयारी बना रहे हैं, जिससे बालिकाएं सैनिक स्कूलों में भी पढ़ने के साथ ही ट्रेनिंग भी ले सकेंगी. यह सब मुख्यमंत्री जी की पहल का ही नतीजा है.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि वह कई अन्य जनपदों में भी सैनिक स्कूल बनाएंगे. इसके लिए प्रशासन से जमीन चिन्हित करने को कहा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल स्टाफ व कर्मचारियों की सराहना की.