लखनऊः राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते छावनी परिषद अध्यक्ष प्रवेश पुरी ने शुक्रवार को छावनी परिषद की बोर्ड बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने शहर के अंदर डीजल टेंपो के संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी है. साथ ही आदेश दिया है कि सोमवार से छावनी परिषद के अंदर डीजल टेंपो की एंट्री नहीं होनी चाहिए. छावनी परिषद अध्यक्ष ने पानी की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर परिषद में डॉग पालने के रजिस्ट्रेशन की फीस भी दोगुनी कर दी.
इसे भी पढें- मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड ने नगर निगम पर लगाया 18 करोड़ रुपये का जुर्माना
राजधानी के छावनी परिषद में डीजल टेंपो पर रोक
- राजधानी में शुक्रवार को छावनी परिषद की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई.
- बैठक में अध्यक्ष मेजर जनरल प्रवेश पुरी, उपाध्यक्ष अंजुम आरा, सीईओ अमित मिश्र सहित कैंट बोर्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया.
- बैठक में छावनी परिषद अध्यक्ष प्रवेश पुरी ने छावनी में चलने वाले डीजल टेंपो बंद करने के आदेश दिए.
- अध्यक्ष मेजर जनरल ने आरटीओ को भी छावनी में संचालित होने वाले वाहनों को चिन्हित करने को कहा.
- बोर्ड बैठक में पानी के मूल्यों को बढ़ाकर सौ रुपये कर दिया गया.
- पानी कनेक्शन फीस 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गई.
- हाउसटैक्स डिमांड नोटिस फीस 20 से 50 रुपये कर दी गई है.
- छावनी परिषद से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए 100 से 200 रुपये देना होगा.
- रिक्शे वालों की फीस 200 रुपये प्रतिमाह और डॉग लाइसेंस फीस 200 रुपये प्रति डॉग कर दिया गया है.
- छावनी परिषद के अंदर टेंपो से 50 रुपये, ट्रक से 100 और डिलीवरी वैन से 300 रुपये वसूले जाएंगे.