ETV Bharat / state

लखनऊः छावनी परिषद बोर्ड की बैठक, डीजल टेंपो पर रोक - छावनी परिषद लखनऊ

राजधानी लखनऊ में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते छावनी परिषद में कैंट बोर्ड की बैठक बुलाई गई. बैठक में छावनी परिषद के अंदर डीजल टेंपो के संचालन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही पानी, डॉग लाइसेंस, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के मूल्यों में बढ़ोत्तरी की गई है.

कैंट बोर्ड की बैठक.
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 7:25 AM IST

लखनऊः राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते छावनी परिषद अध्यक्ष प्रवेश पुरी ने शुक्रवार को छावनी परिषद की बोर्ड बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने शहर के अंदर डीजल टेंपो के संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी है. साथ ही आदेश दिया है कि सोमवार से छावनी परिषद के अंदर डीजल टेंपो की एंट्री नहीं होनी चाहिए. छावनी परिषद अध्यक्ष ने पानी की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर परिषद में डॉग पालने के रजिस्ट्रेशन की फीस भी दोगुनी कर दी.

बढ़ रहे प्रदूषण के चलते छावनी परिषद में कैंट बोर्ड की बैठक.

इसे भी पढें- मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड ने नगर निगम पर लगाया 18 करोड़ रुपये का जुर्माना

राजधानी के छावनी परिषद में डीजल टेंपो पर रोक

  • राजधानी में शुक्रवार को छावनी परिषद की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई.
  • बैठक में अध्यक्ष मेजर जनरल प्रवेश पुरी, उपाध्यक्ष अंजुम आरा, सीईओ अमित मिश्र सहित कैंट बोर्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया.
  • बैठक में छावनी परिषद अध्यक्ष प्रवेश पुरी ने छावनी में चलने वाले डीजल टेंपो बंद करने के आदेश दिए.
  • अध्यक्ष मेजर जनरल ने आरटीओ को भी छावनी में संचालित होने वाले वाहनों को चिन्हित करने को कहा.
  • बोर्ड बैठक में पानी के मूल्यों को बढ़ाकर सौ रुपये कर दिया गया.
  • पानी कनेक्शन फीस 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गई.
  • हाउसटैक्स डिमांड नोटिस फीस 20 से 50 रुपये कर दी गई है.
  • छावनी परिषद से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए 100 से 200 रुपये देना होगा.
  • रिक्शे वालों की फीस 200 रुपये प्रतिमाह और डॉग लाइसेंस फीस 200 रुपये प्रति डॉग कर दिया गया है.
  • छावनी परिषद के अंदर टेंपो से 50 रुपये, ट्रक से 100 और डिलीवरी वैन से 300 रुपये वसूले जाएंगे.

लखनऊः राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते छावनी परिषद अध्यक्ष प्रवेश पुरी ने शुक्रवार को छावनी परिषद की बोर्ड बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने शहर के अंदर डीजल टेंपो के संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी है. साथ ही आदेश दिया है कि सोमवार से छावनी परिषद के अंदर डीजल टेंपो की एंट्री नहीं होनी चाहिए. छावनी परिषद अध्यक्ष ने पानी की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर परिषद में डॉग पालने के रजिस्ट्रेशन की फीस भी दोगुनी कर दी.

बढ़ रहे प्रदूषण के चलते छावनी परिषद में कैंट बोर्ड की बैठक.

इसे भी पढें- मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश प्रदूषण बोर्ड ने नगर निगम पर लगाया 18 करोड़ रुपये का जुर्माना

राजधानी के छावनी परिषद में डीजल टेंपो पर रोक

  • राजधानी में शुक्रवार को छावनी परिषद की बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई.
  • बैठक में अध्यक्ष मेजर जनरल प्रवेश पुरी, उपाध्यक्ष अंजुम आरा, सीईओ अमित मिश्र सहित कैंट बोर्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया.
  • बैठक में छावनी परिषद अध्यक्ष प्रवेश पुरी ने छावनी में चलने वाले डीजल टेंपो बंद करने के आदेश दिए.
  • अध्यक्ष मेजर जनरल ने आरटीओ को भी छावनी में संचालित होने वाले वाहनों को चिन्हित करने को कहा.
  • बोर्ड बैठक में पानी के मूल्यों को बढ़ाकर सौ रुपये कर दिया गया.
  • पानी कनेक्शन फीस 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गई.
  • हाउसटैक्स डिमांड नोटिस फीस 20 से 50 रुपये कर दी गई है.
  • छावनी परिषद से जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए 100 से 200 रुपये देना होगा.
  • रिक्शे वालों की फीस 200 रुपये प्रतिमाह और डॉग लाइसेंस फीस 200 रुपये प्रति डॉग कर दिया गया है.
  • छावनी परिषद के अंदर टेंपो से 50 रुपये, ट्रक से 100 और डिलीवरी वैन से 300 रुपये वसूले जाएंगे.
Intro:छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में फैसला: किसी कीमत पर सोमवार से नहीं चलें डीजल टेंपो

लखनऊ। शहर के अंदर प्रदूषण न फैले इसलिए डीजल टेंपो के संचालन पर पूरी तरह रोक है। बावजूद इसके छावनी क्षेत्र में डीजल टेंपो संचालित हो रहे हैं, यह ठीक नहीं है। सोमवार से किसी कीमत पर छावनी परिषद के अंदर डीजल टेंपो की एंट्री नहीं होनी चाहिए। हर हाल में सोमवार से इन्हें बंद किया जाए। छावनी में डीजल टेम्पो बंद करने के सख्त निर्देश छावनी परिषद अध्यक्ष प्रवेश पुरी ने शुक्रवार को आयोजित छावनी परिषद की बोर्ड बैठक में दिए। डीजल टेंपो बंद करने के अलावा पीने के पानी की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई। इसके अलावा छावनी परिषद में डॉगी पालने पर भी रजिस्ट्रेशन की फीस दोगुनी कर दी गई है।










Body:छावनी परिषद की बोर्ड शुक्रवार को सम्पन्न हुई, जिसमें अध्यक्ष मेजर जनरल प्रवेश पुरी, उपाध्यक्ष अंजुम आरा, सीईओ अमित मिश्र सहित कैंट बोर्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया। बोर्ड बैठक के एजेंडे में कई पॉइंट्स पर मंथन हुआ। इसी बीच छावनी में चलने वाली डीजल टैक्सी को लेकर मेजर जनरल प्रवेश पुरी ने कहाकि डीजल वाले टेम्पो को बंद करवाया जाए। इस पर सदस्यों ने आरटीओ को पत्र लिखने को कहा तो प्रवेश पुरी ने कहाकि सोमवार से डीजल टेम्पो बंद करवाने के बाद आरटीओ को भी छावनी में संचालित होने वाले वाहनों को चिन्हित करने के लिए पत्र लिखा जाए।

बोर्ड बैठक में पानी के लिए पहले जहां 60 रुपए हर महीने वसूला जाता था, उसे बढ़ाकर सौ रुपये कर दिया गया है। ऐसे ही पानी केकनेक्शन की फीस 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गई है। हाउसटैक्स डिमांड नोटिस फीस 20 से 50 रुपये कर दी गई है। अब दिलकुशा लॉन की बुकिंग 80 हजार रुपये में होगी। सिक्योरिटी मनी अलग से जमा करनी होगी। इतना ही नहीं अब दिलकुशा में पिकनिक मनाना है तो अपनी जेब ढीली करनी होगी। पांच रुपए चुकाकर ही अब पिकनिक के लिए पार्क के अंदर प्रवेश मिल पाएगा।


Conclusion:छावनी परिषद से जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए पहले 50 रुपये सामान्य व 100 रुपये अर्जेंट में खर्च करने होते थे, वहीं अब बढाकर 100 व 200 रुपये कर दिया गया है। जन्म व मृत्यु की न्यू एंट्री की फीस 100 रुपये हो गई है। रिक्शे वालों से 200 रुपये प्रतिमाह, डॉग लाइसेंस फीस 200 रुपये प्रति डॉगी कर दी गई है। गर्ल्स हॉस्टल व वृद्घाश्रम में परोसे जाने वाला खाना जो अभी 122.83 रुपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति डाइट है यानी 3499 रुपये प्रतिमाह। इसमें बाजपेयी टेंट हाउस की ओर से 3499 रुपये कोट किए गए हैं इस पर विचार हुआ। ऐसे ही वाटर वेंडिंग मशीन के मिनरल वाटर के रेट को एक रुपये से बढ़ाने का फैसला लिया गया। इतना ही नहीं छावनी परिषद के अंदर टेंपो से ₹50, ट्रक से ₹100 और डिलीवरी वैन से ₹300 वसूले जाएंगे।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.