लखनऊ: हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म की वजह से पूरा देश दहल गया है. पूरे देश के लोग हैदराबाद दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. इस सिलसिले में रविवार शाम लखनऊ के युवाओं ने भी कैंडल मार्च निकाला और सरकार से पीड़िता के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की.
युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
- हैदराबाद पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया.
- लखनऊ यूनिवर्सिटी और कुछ मेडिकल छात्र-छात्राओं ने हजरतगंज से आंबेडकर प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला.
- छात्र-छात्राओं ने हैदराबाद पीड़िता के आरोपियों को सजा दिलाने और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें:- हैदराबाद दुष्कर्म कांड को लेकर गोण्डा में प्रदर्शन, हैंग टू रेपिस्ट के लगाए नारे
आज हम सब सड़क पर उतरे हैं. क्योंकि हमें लग रहा है कि जो हैदराबाद पीड़िता के मां-बाप को आज झेलना पड़ रहा है, वही स्थिति कल हमारे मां-बाप की भी हो सकती है. दिन हो या रात अगर हम घर से निकलते हैं तो हमारे जेहन में एक सवाल रहता है कि हम कितने सुरक्षित हैं. सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द पीड़िता के आरोपियों को सजा दी जाए.
-पूजा शुक्ला, छात्र नेता