लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में रिक्त पदों पर अगली चयन सूची जारी करके काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करवा कर नियुक्ति दिए जाने के मामले को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को राजधानी के निशातगंज स्थित एससीआरटी कार्यालय के बाहर उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी का घेराव किया.
जल्द की जाएगी नियुक्ति
इस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि अभी कोई प्रतीक्षा सूची जारी नहीं की गई है और न ही अभी भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है. अभी कुछ लोगों के आवेदन पड़े हुए हैं, जिनमें कुछ विसंगतियों के कारण उनका निस्तारण नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि किसी को आंदोलन करने की आवश्यकता नही है. जब भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी, तब हमको पता चलेगा कि कितने हमारे पद रिक्त रह गए, तब उसके बारे में सोचेंगे. उन्होंने कहा कि जो रिक्त पद रह जाते हैं, उसमें मेरिट को नीचे करके नियुक्ति की जाएगी.
बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन में आए अभ्यर्थी आरके सिंह ने बताया कि आज हम सभी अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा मंत्री से मिल कर अपनी मांगों को रखने एससीआरटी कार्यालय आये थे. यहां बेसिक शिक्षा मंत्री ने सभी अभ्यर्थियों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि किसी भी अभ्यर्थी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा है कि जिस दिन रिक्त पदों का डाटा मिल जाएगा, उसके अगले दिन हम यह विचार करेंगे कि लिस्ट कैसे और कितनी कम गुणांक तक जारी की जाए.