ETV Bharat / state

TGT- PGT परीक्षा में ओएमआर शीट भरने में हुई गलतियां, सुधार के लिए उप मुख्यमंत्री से मिले अभ्यर्थी - mistakes in tgt pgt examination

प्रदेश में बीते दिनों हुई टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा को लेकर कुछ अभ्यर्थी शुक्रवार शाम उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा से मिले. अभ्यर्थी को कहना है कि परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट भरते हुए उनके स्तर पर कुछ गलतियां हो गई हैं. जिसके चलते उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है. अभ्यर्थियों की ओर से डॉ. दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपकर सुधार के लिए एक अवसर दिए जाने की गुजारिश की गई है.

उपमुख्यमंत्री से मिले अभ्यर्थी
उपमुख्यमंत्री से मिले अभ्यर्थी
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 8:38 PM IST

लखनऊः टीजीटी-पीजीटी की बीते दिनों हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों की ओर से ओएमआर शीट में सूचनाएं भरने में गलतियां की गई है. इनमें सुधार का मौका दिए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार शाम उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

प्रदेश में बीते दिनों हुई टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा को लेकर कुछ अभ्यर्थी शुक्रवार शाम उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा से मिले. अभ्यर्थी को कहना है कि परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट भरते हुए उनके स्तर पर कुछ गलतियां हो गई हैं. जिसके चलते उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है. अभ्यर्थियों की ओर से डॉ. दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपकर सुधार के लिए एक अवसर दिए जाने की गुजारिश की गई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के कारण मानसिक दबाव के चलते यह गलतियां हुई है. इस मानवीय चूक के चलते उनका भविष्य खराब ना किया जाए.



अभ्यर्थी उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के ऐशबाग कन्हैयालाल रोड स्थित आवास पर सुबह ही पहुंच गए थे. सुबह 7:00 बजे से वह दरवाजे पर मिलने का इंतजार करते रहे. 10:00 बजे उनकी मुलाकात उपमुख्यमंत्री से हुई. हालांकि उसी समय उपमुख्यमंत्री को कैप्टन मनोज पांडे उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में राष्ट्रपति के पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम में शिरकत करने जाना था. ऐसे में उन्हें शाम को वार्ता के लिए बुलाया गया. शाम करीब 5:30 बजे उनकी वार्ता पूरी हुई. अभ्यर्थियों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री की तरफ से पूरे प्रयास करने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी इस प्रकरण में सहयोग करने को कहा है.


पहले भी मिल चुका है सुधार का मौका


अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2018 में यूपीपीएससी की तरफ से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई थी. उस दौरान भी ओएमआर शीट भरने में अभ्यर्थियों के स्तर पर गलतियां हो गई थी. इनमें, सुधार के लिए अभ्यर्थियों को मौका भी दिया गया था. अभ्यर्थियों का कहना है कि इन मामूली त्रुटियों के चलते उनका भविष्य अंधकार में आ गया है. अभ्यर्थी और उनके परिवार बेहद चिंतित है. उनका अनुरोध है कि इन गलतियों के चलते उनकी ओएमआर शीट के मूल्यांकन के कार्य को ना रोका जाए. आगे इसमें सुधार का मौका देते हुए उनके भविष्य को बचा लिया जाए. उनका कहना है कि यह सभी छोटी मोटी गलतियां हैं. जिनमें पूर्व की भांति सुधार का अवसर दिया जा सकता है.

पढ़ें- धर्म और शिक्षा के जागरण का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है 'गोरक्षपीठ'


इस तरह की गलतियां आई सामने

- कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने ओएमआर शीट में अपना अनुक्रमांक गलत भर दिया है.

- कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी है जिन्होंने प्रश्न पत्र के सेट नंबर समेत अन्य सूचनाओं में गलतियां की हैं.

लखनऊः टीजीटी-पीजीटी की बीते दिनों हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों की ओर से ओएमआर शीट में सूचनाएं भरने में गलतियां की गई है. इनमें सुधार का मौका दिए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार शाम उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

प्रदेश में बीते दिनों हुई टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा को लेकर कुछ अभ्यर्थी शुक्रवार शाम उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा से मिले. अभ्यर्थी को कहना है कि परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट भरते हुए उनके स्तर पर कुछ गलतियां हो गई हैं. जिसके चलते उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है. अभ्यर्थियों की ओर से डॉ. दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपकर सुधार के लिए एक अवसर दिए जाने की गुजारिश की गई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के कारण मानसिक दबाव के चलते यह गलतियां हुई है. इस मानवीय चूक के चलते उनका भविष्य खराब ना किया जाए.



अभ्यर्थी उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के ऐशबाग कन्हैयालाल रोड स्थित आवास पर सुबह ही पहुंच गए थे. सुबह 7:00 बजे से वह दरवाजे पर मिलने का इंतजार करते रहे. 10:00 बजे उनकी मुलाकात उपमुख्यमंत्री से हुई. हालांकि उसी समय उपमुख्यमंत्री को कैप्टन मनोज पांडे उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में राष्ट्रपति के पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम में शिरकत करने जाना था. ऐसे में उन्हें शाम को वार्ता के लिए बुलाया गया. शाम करीब 5:30 बजे उनकी वार्ता पूरी हुई. अभ्यर्थियों ने बताया कि उप मुख्यमंत्री की तरफ से पूरे प्रयास करने का आश्वासन दिया गया है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी इस प्रकरण में सहयोग करने को कहा है.


पहले भी मिल चुका है सुधार का मौका


अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2018 में यूपीपीएससी की तरफ से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई थी. उस दौरान भी ओएमआर शीट भरने में अभ्यर्थियों के स्तर पर गलतियां हो गई थी. इनमें, सुधार के लिए अभ्यर्थियों को मौका भी दिया गया था. अभ्यर्थियों का कहना है कि इन मामूली त्रुटियों के चलते उनका भविष्य अंधकार में आ गया है. अभ्यर्थी और उनके परिवार बेहद चिंतित है. उनका अनुरोध है कि इन गलतियों के चलते उनकी ओएमआर शीट के मूल्यांकन के कार्य को ना रोका जाए. आगे इसमें सुधार का मौका देते हुए उनके भविष्य को बचा लिया जाए. उनका कहना है कि यह सभी छोटी मोटी गलतियां हैं. जिनमें पूर्व की भांति सुधार का अवसर दिया जा सकता है.

पढ़ें- धर्म और शिक्षा के जागरण का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है 'गोरक्षपीठ'


इस तरह की गलतियां आई सामने

- कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने ओएमआर शीट में अपना अनुक्रमांक गलत भर दिया है.

- कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी है जिन्होंने प्रश्न पत्र के सेट नंबर समेत अन्य सूचनाओं में गलतियां की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.