लखनऊ: राज्य प्रवेश परीक्षा 2019 के तहत उत्तर प्रदेश समेत देश भर के विभिन्न शहरों में कुल 138 केंद्र बनाए गए. इनमें कुल एक लाख 48 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए.
उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा कई सेंटर पर परीक्षायें हुई. इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट समेत अन्य तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए राज्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है.
परीक्षार्थीयों की प्रतिक्रिया
अलग-अलग जिलों से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों के परीक्षा को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है.
परीक्षा देने आए परीक्षार्थी स्वर्ण का कहना है कि प्रश्न सरल थे लेकिन नेगेटिव मार्किंग की वजह से थोड़ा डर लग रहा है.
वहीं विनय पांडे का कहना है कि कुल मिलाकर पेपर काफी सरल आया था. लेकिन मेहनत की जरूरत है. अगर मेहनत पूरी की गई है तो एग्जाम काफी सरल था.