लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष के एग्जाम की तारीख और गेट 2021 के एग्जाम की तारीख एक साथ पड़ रही है, जिसको लेकर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी काफी परेशान है . विद्यार्थियों का कहना है कि गेट एग्जाम में सफल विद्यार्थियों को सरकारी क्षेत्र की कंपनियां नौकरियों का ऑफर देती हैं. ऐसे में अंतिम सेमेस्टर एग्जाम की डेट और गेट एग्जाम की डेट एक होने से विद्यार्थियों को एग्जाम छोड़ना पड़ता है.
बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी गौरव ने बताया कि गेट परीक्षा 6 फरवरी 13 और 14 फरवरी को होना है. वहीं एकेटीयू 7 फरवरी से अपने सेमेस्टर एग्जाम शुरू कर रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को दोनों एग्जाम की डेट आपस में टकराने से परेशान हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि एग्जाम की टाइमिंग अलग होने पर भी एक सेंटर से दूसरे सेंटर पर पहुंचने में काफी समय लग जाएगा. ऐसे में कई विद्यार्थियों को एग्जाम छुटने की संभावना है . गौरव ने बताया कि इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए गेट का एग्जाम भी काफी महत्वपूर्ण है ऐसे में विश्वविद्यालय को एग्जाम डेट में संशोधन करना चाहिए.
AKTU के अंतिम सेमेस्टर और गेट की परीक्षा एक ही दिन, अभ्यर्थी परेशान - GATE Exam
लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष के सेमेस्टर के एग्जाम की तारीख और गेट के एग्जाम की तारीख एक साथ होने के चलते अभ्यर्थियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है, जिसको लेकर अभ्यर्थी लगातार विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं.
लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष के एग्जाम की तारीख और गेट 2021 के एग्जाम की तारीख एक साथ पड़ रही है, जिसको लेकर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी काफी परेशान है . विद्यार्थियों का कहना है कि गेट एग्जाम में सफल विद्यार्थियों को सरकारी क्षेत्र की कंपनियां नौकरियों का ऑफर देती हैं. ऐसे में अंतिम सेमेस्टर एग्जाम की डेट और गेट एग्जाम की डेट एक होने से विद्यार्थियों को एग्जाम छोड़ना पड़ता है.
बीटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी गौरव ने बताया कि गेट परीक्षा 6 फरवरी 13 और 14 फरवरी को होना है. वहीं एकेटीयू 7 फरवरी से अपने सेमेस्टर एग्जाम शुरू कर रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को दोनों एग्जाम की डेट आपस में टकराने से परेशान हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि एग्जाम की टाइमिंग अलग होने पर भी एक सेंटर से दूसरे सेंटर पर पहुंचने में काफी समय लग जाएगा. ऐसे में कई विद्यार्थियों को एग्जाम छुटने की संभावना है . गौरव ने बताया कि इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए गेट का एग्जाम भी काफी महत्वपूर्ण है ऐसे में विश्वविद्यालय को एग्जाम डेट में संशोधन करना चाहिए.