लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर कैंट स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग और गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन को शुरू करने के लिए कई कार्य किया जाएगा. इससे गोरखपुर होकर लखनऊ आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस लखनऊ के स्थान पर छपरा से प्रयागराज और कानपुर होकर चलेगी.
ट्रेन नंबर 15529 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस को 9, 16 और 23 अगस्त को, 15530 आनंद विहार -सहरसा एक्सप्रेस को 10, 17 और 24 अगस्त को निरस्त की जाएंगी. वहीं ट्रेन नंबर 15621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 10, 17 और 24 अगस्त को और 15622 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस 11, 18 एवं 25 अगस्त को संचालित नहीं होगी. ट्रेन नंबर 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस गुवाहाटी से 14, 21 और 28 अगस्त को, जबकि ट्रेन नंबर 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 18 और 25 अगस्त और एक सितंबर को निरस्त होगी. ट्रेन नंबर 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस और 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 19 से 29 अगस्त तक रद्द रहेगी. गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस गोमतीनगर से 28 अगस्त को और कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस कामाख्या से 29 अगस्त को नहीं चलेगी. इसके अलावा 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी और 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी स्पेशल 9 , 16 और 23 अगस्त को, ट्रेन नंबर 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी स्पेशल 13, 20 और 27 अगस्त को, ट्रेन नंबर 04653 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर स्पेशल 11, 18 और 25 अगस्त को, 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल 12, 19, 26 अगस्त को, 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 14, 21 एवं 28 अगस्त को, 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल 11, 18 एवं 25 अगस्त को और भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 14, 21 और 28 अगस्त को संचालित नहीं होगी.
ट्रेन नंबर 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल और 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 30 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी- ऐशबाग के रास्ते चलेगी. जयनगर से 14 से 30 अगस्त तक चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-शाहगंज-बाराबंकी-लखनऊ के संचालित होगी. अमृतसर से 13 से 29 अगस्त तक आरंभ होने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-शाहगंज-मऊ-छपरा के रास्ते चलेगी. भागलपुर से 10, 17 एवं 24 अगस्त को चलने वाली ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औड़िहार-वाराणसी-सुलतानपुर होकर लखनऊ आएगी. कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते राेका जाएगा. 29 अगस्त तक काठगोदाम से चलने वाली बाघ एक्सप्रेस को काठगोदाम से 2 घंटे देरी से चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पत्नी से झगड़ा करने पर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, खुद पुलिस को बुलाया