ETV Bharat / state

सरकारी जमीन से झुग्गी झोपड़ी हटाने का अभियान शुरू, गोमतीनगर और जानकीपुरम विस्तार में हुई कार्रवाई - Zonal Officer Zone 2 Devansh Trivedi

उत्तर प्रदेश की राजधानी में सरकारी जमीन पर बनी अवैध झुग्गी बस्तियों को हटाने का बड़ा अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत शुरुआत जानकीपुरम विस्तार और गोमतीनगर से की गई है. इसके बाद में बहुत जल्दी अलीगंज और सीतापुर रोड का भी नंबर आएगा.

c
c
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 8:22 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में सरकारी जमीन पर बनी अवैध झुग्गी बस्तियों को हटाने का बड़ा अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत शुरुआत जानकीपुरम विस्तार और गोमतीनगर से की गई है. इसके बाद में बहुत जल्दी अलीगंज और सीतापुर रोड का भी नंबर आएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी (LDA Vice President Dr. Indramani Tripathi) द्वारा प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर से अवैध कब्जों/अतिक्रमण को हटाने के सम्बंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में सोमवार को गोमतीनगर और जानकीपुरम विस्तार में अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाए गए.

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा (Additional Secretary Gyanendra Verma) ने बताया कि गोमतीनगर के विजयंत खंड में प्राधिकरण की लगभग 2100 वर्गमीटर जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके झुग्गी-झोपड़ी बनाकर निवास तथा व्यवसाय किया जा रहा था. जिसे अभियंत्रण जोन-1 के अधिशासी अभियंता केके बंसला, सहायक अभियंता राकेश प्रताप, अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव एवं प्रवर्तन जोन-1 के अवर अभियंता इम्तियाज अहमद द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल तथा विभूतिखंड थाने के पुलिस बल के सहयोग से खाली कराया गया.


इसके अतिरिकत जानकीपुरम विस्तार में सेक्टर-1 एवं 2 के सामने भिठौली क्रासिंग से लेकर यूनिवर्सिटी तक ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा झुग्गी-झोपड़ी बनाकर अवैध कब्जे किए गए थे. इसमें दर्जनों की संख्या में पटरा-बल्ली की दुकानें तथा कबाड़ कारोबारियों के भी अवैध कब्जे थे. जिसे प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी एवं अभियंत्रण जोन-5 के अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा (Executive Engineer Navneet Sharma) के नेतृत्व में अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव तथा विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल तथा स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से खाली कराया गया. अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 100 से अधिक अवैध कब्जे हटाए गए. इस दौरान वन विभाग, नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

कानपुर रोड योजना में अवैध निर्माण सील किया गया : कानपुर रोड पर सीलिंग की कार्रवाई गई. जोनल अधिकारी, जोन-2 देवांश त्रिवेदी (Zonal Officer, Zone-2 Devansh Trivedi) ने बताया कि स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कानपुर रोड योजना में कुसुम केसरवानी पत्नी श्रीनाथ केसरवानी भूखंड संख्या-104, सेक्टर-बी, एलडीए काॅलोनी, कानपुर रोड, लखनऊ द्वारा सेटबैक को कवर करते हुए पूर्व निर्मित बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल तक का निर्माण कार्य पूर्ण करने के उपरान्त वर्तमान में द्वितीय तल पर शटरिंग के निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसको सील किया गया है.

यह भी पढ़ें : एलडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम करेगी अवैध निर्माणों का सर्वे, जोनवार मिली जिम्मेदारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में सरकारी जमीन पर बनी अवैध झुग्गी बस्तियों को हटाने का बड़ा अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत शुरुआत जानकीपुरम विस्तार और गोमतीनगर से की गई है. इसके बाद में बहुत जल्दी अलीगंज और सीतापुर रोड का भी नंबर आएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी (LDA Vice President Dr. Indramani Tripathi) द्वारा प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर से अवैध कब्जों/अतिक्रमण को हटाने के सम्बंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में सोमवार को गोमतीनगर और जानकीपुरम विस्तार में अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाए गए.

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा (Additional Secretary Gyanendra Verma) ने बताया कि गोमतीनगर के विजयंत खंड में प्राधिकरण की लगभग 2100 वर्गमीटर जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके झुग्गी-झोपड़ी बनाकर निवास तथा व्यवसाय किया जा रहा था. जिसे अभियंत्रण जोन-1 के अधिशासी अभियंता केके बंसला, सहायक अभियंता राकेश प्रताप, अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव एवं प्रवर्तन जोन-1 के अवर अभियंता इम्तियाज अहमद द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल तथा विभूतिखंड थाने के पुलिस बल के सहयोग से खाली कराया गया.


इसके अतिरिकत जानकीपुरम विस्तार में सेक्टर-1 एवं 2 के सामने भिठौली क्रासिंग से लेकर यूनिवर्सिटी तक ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा झुग्गी-झोपड़ी बनाकर अवैध कब्जे किए गए थे. इसमें दर्जनों की संख्या में पटरा-बल्ली की दुकानें तथा कबाड़ कारोबारियों के भी अवैध कब्जे थे. जिसे प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी एवं अभियंत्रण जोन-5 के अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा (Executive Engineer Navneet Sharma) के नेतृत्व में अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव तथा विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल तथा स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से खाली कराया गया. अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा ने बताया कि कार्यवाही के दौरान 100 से अधिक अवैध कब्जे हटाए गए. इस दौरान वन विभाग, नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

कानपुर रोड योजना में अवैध निर्माण सील किया गया : कानपुर रोड पर सीलिंग की कार्रवाई गई. जोनल अधिकारी, जोन-2 देवांश त्रिवेदी (Zonal Officer, Zone-2 Devansh Trivedi) ने बताया कि स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कानपुर रोड योजना में कुसुम केसरवानी पत्नी श्रीनाथ केसरवानी भूखंड संख्या-104, सेक्टर-बी, एलडीए काॅलोनी, कानपुर रोड, लखनऊ द्वारा सेटबैक को कवर करते हुए पूर्व निर्मित बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल तक का निर्माण कार्य पूर्ण करने के उपरान्त वर्तमान में द्वितीय तल पर शटरिंग के निर्माण कार्य किया जा रहा था. जिसको सील किया गया है.

यह भी पढ़ें : एलडीए के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीम करेगी अवैध निर्माणों का सर्वे, जोनवार मिली जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.