ETV Bharat / state

प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने को चलेगा अभियान

दीपावली त्यौहार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में आबकारी पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम अवैध रूप से बिक्री की जा रही शराब को रोकने के लिए 6 से 15 नवंबर तक विशेष अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत टीमें प्रदेश के सभी जिलों में छापेमारी के साथ वाहनों की जांच कर शराब तस्करों पर कार्रवाई करेंगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:00 AM IST

लखनऊः दीपावली त्योहार को देखते हुए प्रदेशभर में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के खिलाफ आबकारी पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम अभियान चलाएगी. प्रदेश के सभी जिलों में टीमें छापेमारी और वाहनों की जांच कर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाएंगी. अवैध शराब के खिलाफ आबकारी पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम 6 से 15 नवंबर तक विशेष अभियान चलाएगी.

अक्टूबर में 4422 लोगों पर मुकदमा दर्ज
बता दें कि आबकारी विभाग द्वारा बीते महीने में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ 4422 मुकदमें दर्ज किए थे. इस दौरान छापेमारी के समय 164874 लीटर अवैध शराब बरामद की गई थी, साथ ही 437639 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया था. छापेमारी के दौरान 54 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था और अवैध शराब को सप्लाई में प्रयुक्त किए जाने वाले 65 वाहन जब किए थे.

शराब तस्करों पर लगातार हो रही कार्रवाई
आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण बिक्री और तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. आबकारी विभाग ने अक्टूबर में बड़े स्तर पर शराब तस्करों पर कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में आबकारी दुकानों पर निर्धारित मूल्य पर शराब की बिक्री सुनिश्चित करने को लेकर लगातार कार्यवाही कराई जा रही है. अक्टूबर में अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री के 24 मामले पकड़े गए थे. जिसमें संबंधित दुकानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की गई है. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा और प्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए जनपदों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. बिहार में शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा स्थापित चेक पोस्टों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है.

6 से 15 नवंबर तक चलेगा अभियान
अपर मुख्य सचिव ने बताया गया कि दीपावली के पर्व पर शराब की मांग में वृद्धि होने की संभावना देखी जा रही है. त्योहार को देखते हुए प्रदेश स्तर पर आबकारी पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा 6 से लेकर 15 नवंबर तक विशेष परिवर्तन अभियान चलाएगी. इस अभियान में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाएगी और राजमार्गों पर संचालित ढाबों और बंद पड़ी फैक्ट्रियों की भी सघन रूप से जांच के निर्देश दिए गए हैं.

लखनऊः दीपावली त्योहार को देखते हुए प्रदेशभर में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के खिलाफ आबकारी पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम अभियान चलाएगी. प्रदेश के सभी जिलों में टीमें छापेमारी और वाहनों की जांच कर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाएंगी. अवैध शराब के खिलाफ आबकारी पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम 6 से 15 नवंबर तक विशेष अभियान चलाएगी.

अक्टूबर में 4422 लोगों पर मुकदमा दर्ज
बता दें कि आबकारी विभाग द्वारा बीते महीने में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ 4422 मुकदमें दर्ज किए थे. इस दौरान छापेमारी के समय 164874 लीटर अवैध शराब बरामद की गई थी, साथ ही 437639 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया था. छापेमारी के दौरान 54 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था और अवैध शराब को सप्लाई में प्रयुक्त किए जाने वाले 65 वाहन जब किए थे.

शराब तस्करों पर लगातार हो रही कार्रवाई
आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण बिक्री और तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. आबकारी विभाग ने अक्टूबर में बड़े स्तर पर शराब तस्करों पर कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में आबकारी दुकानों पर निर्धारित मूल्य पर शराब की बिक्री सुनिश्चित करने को लेकर लगातार कार्यवाही कराई जा रही है. अक्टूबर में अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री के 24 मामले पकड़े गए थे. जिसमें संबंधित दुकानों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की गई है. उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा और प्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए जनपदों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. बिहार में शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा स्थापित चेक पोस्टों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है.

6 से 15 नवंबर तक चलेगा अभियान
अपर मुख्य सचिव ने बताया गया कि दीपावली के पर्व पर शराब की मांग में वृद्धि होने की संभावना देखी जा रही है. त्योहार को देखते हुए प्रदेश स्तर पर आबकारी पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा 6 से लेकर 15 नवंबर तक विशेष परिवर्तन अभियान चलाएगी. इस अभियान में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाएगी और राजमार्गों पर संचालित ढाबों और बंद पड़ी फैक्ट्रियों की भी सघन रूप से जांच के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.