लखनऊ: राजधानी के बड़े बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत लगातार बकायेदारों से वसूली भी की जा रही हैं. जो भी बकायेदार वसूली नहीं दे पा रहे हैं उनके भवनों को सील किया जा रहा है.
नगर निगम द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत बुधवार को बालागंज भरावन कला में हॉस्टल और रेस्टोरेंट्स संचालित थे. ये काफी समय पहले से बंद हो चुके हैं. इनका बकाया 423000 और 116000 से अधिक था. बकाये का भुगतान न होने के कारण नगर निगम के अधिकारियों ने इन दोनों भवनों को सील कर दिया. नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे हैं वसूली अभियान से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
नगर निगम की इस टीम में कर निरीक्षक चंद्रशेखर यादव, अधीक्षक संतोष कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित रहे. बताते चलें कि लखनऊ नगर निगम जोन 6 द्वारा चलाए गए इस गृह कर के बकायेदारों के किलाफ अभियान के तहत कई बड़े बकायेदारों को बिल जमा करने की चेतावनी भी दी गई. बिल जमा न करने पर उन्हें परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी.