लखनऊः प्रदेश सरकार अब फर्जी शस्त्र लाइसेंस धारकों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाएगा. इस अभियान के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में असलहों और कारतूसों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. अभियान के दौरान लाइसेंसधारियों की गरिमा का भी खास ख्याल रखा जाएगा, जिससे किसी भी तरह का कोई विवाद न होने पाए.
सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. अभियान के दौरान कार्यालय के रिकॉर्ड और पोर्टल पर दर्ज रिकॉर्ड का मिलान किया जाएगा. लाइसेंस सत्यापन करने के बाद 21 अक्टूबर से 21 नवंबर तक अधिकारी कार्यालय के रिकार्ड से कारतूस का मिलान कराएंगे. मानकों को नजरअंदाज करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- बिना लाइसेंस के इस होटल में चल रहा था बार, आबकारी विभाग ने की छापेमारी