लखनऊ: यूपी में एक बार फिर से मानक के विपरीत लगाए गए लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. यूपी पुलिस के मुताबिक 23 नवंबर से 22 दिसंबर तक चलने वाले अभियान के जरिए प्रदेश भर के धर्मस्थलों पर लगे अवैध लाऊडस्पीकर हटाए जाएंगे. पुलिस के अनुसार, रविवार को सुबह पांच से सात बजे तक प्रदेशव्यापी अभियान में 3238 लाउड स्पीकर हटवाए गए.
स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार पुलिस अधिकारियों की टीम ने सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर 61,399 लाउडस्पीकर चेक किए. इस दौरान मानक के विपरीत पाए गए 7288 ध्वनि विस्तारक यंत्र और लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई. वहीं निर्धारित डेसीबल से अधिक चल रहे 3238 लाउडस्पीकर हटवाए गए.झांसी में मानक के विपरीत लगाए गए लाउड स्पीकर उतरवाए गए.
आगरा : धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों से 187 लाउड स्पीकर हटवाए गए
आगरा पुलिस ने मानक विरुद्ध लगाए गए लाउडस्पीकर के खिलाफ़ कार्रवाई की है. धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों से 187 लाउड स्पीकर हटवाए गए हैं. पुलिस ने 24 घंटे का अभियान चलाकर धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की चेकिंग की. एसीपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. कोतवाली, छत्ता सहित लोहामंडी सर्किल में पुलिस ने मस्जिद, मंदिर और सार्वजनिक स्थलों पर लगे 187 लाउड स्पीकर हटवाए. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर आपके घर, प्रतिष्ठान,अस्पताल ,स्कूल या कोचिंग के आसपास मानक विरुद्ध लाउडस्पीकर लगे हैं तो डायल-112 पर सूचित कर सकते हैं. इसके अलावा संबंधित थाने में गोपनीय शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.
झांसी में सुबह 4 बजे फोर्स के साथ निकले एसएसपी
झांसी में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर उतरवाने और आवाज कम कराने के लिए सुबह -सुबह पुलिस प्रशासन दौड़ पड़ा. एसएसपी राजेश एस. के नेतृत्व में पूरे जनपद के थानों की पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर चेकिंग की और धर्म गुरुओं से बात की. पुलिस ने सख्त निर्देश दिए कि लाउड स्पीकर या तो उतार लिए जाएं अथवा उनकी आवाज कम कर दी जाए. बता दें कि स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने इस बाबत निर्देश दिया है. इसी के अनुपालन में कोतवाली, नवाबाद, सीपरी बाजार समेत सभी थाना क्षेत्रों में यह एक्शन हुआ. सुबह पांच बजे से ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार, एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया गया कि मस्जिद और मंदिर समेत कई सार्वजनिक स्थलों पर तेज लाउडस्पीकर के जरिए ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था. एसएसपी राजेश एस का कहना है कि शासन और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर आज जिले में सभी अफसर, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी द्वारा अवैध लाउडस्पीकर पर कार्रवाई की जा रही है.
कानपुर में 300 अवैध लाउड स्पीकर हटाए गए
इसीक्रम में कानपुर में भी कार्रवाई की गई. यहां 300 अवैध लाउड स्पीकरों को हटाया गया जबकि 143 लाउड स्पीकर की आवाज को कम कर मानकों अनुरूप किया गया. मानक के अनुरूप लाउड स्पीकर बजाने वालों को खिलाफ एक्शन की चेतावनी दी गई. पूर्वी जोन में 83,पश्चिम जोन में 97, सेंट्रल जोन में 51और दक्षिण जोन 69 लाउड स्पीकर हटाए गए. बाकी को चेतावनी दी गई.
मिर्जापुर उतरवाए गए 29 लाउडस्पीकर, 8 के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस ने सोमवार को सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों और लाउडस्पीकरों को चेक किया. जो मानक के विपरीत चल रहे थे, उन्हें हटवा दिया है और हिदायत दी है कि आगे दोबारा पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले में 359 मानक के विपरीत लाउडस्पीकर लगे मिले. 128 ध्वनि विस्तारक यन्त्रों में से 99 ध्वनि यंत्रों की आवाज कम कराई गई. 29 लाउडस्पीकर को सार्वजनिक और धर्मिक स्थलों से उतरवाया गया और 08 के खिलाफ कार्रवाई की गई है. अपर पुलिस अधीक्षक सिटी नितेश सिंह ने बताया कि विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो शासन के निर्देश पर एक महीने चलेगा.
मुजफ्फरनगर में लाउडस्पीकर पर एक्शन में पुलिस
सोमवार सुबह पांच से सात बजे तक जनपद के सार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर चेक किए गए, जिनमें कई मानक के अनुरूप नहीं थे. इस पर कार्रवाई करते हुए हटवाया गया. पुलिस ने जिले के कई इलाकों में जांच की और मानक के खिलाफ लगे लाउड स्पीकर हटाने के लिए हिदायत दी. इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायाण प्रजापति ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में यह कार्रवाई की जा रही है.
कानपुर में पुलिस ने 300 अवैध लाउडस्पीकर उतरवाए
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार को मानक विरुद्ध लगाए गए लाउडस्पीकर उतरवा लिए. कानपुर पुलिस ने सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों से 300 लाउडस्पीकर हटवाए. वहीं 143 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम कराई. सोमवार सुबह कानपुर पुलिस आयुक्त डॉ.आरके स्वर्णकार व संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया. थाना पनकी, बाबूपुरवा, गोविंद नगर व बेकनगंज समेत कई अन्य क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के टॉप अधिकारियों के कसे पेंच, मुख्य सचिव ने अफसरों को दी हिदायत
यह भी पढ़ें : बस्ती में जिला प्रशासन की कार्रवाई से पूर्व बीजेपी विधायक खफा, सीएम योगी को लिखा पत्र