ETV Bharat / state

कोरोना से निपटेगी भाजपा की हेल्प डेस्क : स्वतंत्रदेव सिंह - भारतीय जनता पार्टी

वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित आमजन को चिकित्सकीय व अन्य सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर 'हेल्प डेस्क' शुरू करेगी. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला प्रदेश स्तर पर हेल्प डेस्क के समन्वयक होंगे.

स्वतंत्रदेव सिंह
स्वतंत्रदेव सिंह
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 9:49 PM IST

लखनऊ : वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित आमजन को चिकित्सकीय व अन्य सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर 'हेल्प डेस्क' शुरू करेगी. पार्टी द्वारा शुरु की जा रही हेल्प डेस्क में जिला अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ का एक पदाधिकारी व एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होगा. यह टीम स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व मंत्री आदि से समन्वय स्थापित कर आमजन की सहायता करेगी.

यह भी पढ़ें : प्रदेश में ऑक्सीजन का अकाल, कुछ तो करो सरकार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में सोमवार को पार्टी के सांसदों-विधायकों, जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान हेल्प डेस्क के गठन का निर्णय लिया गया. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला प्रदेश स्तर पर हेल्प डेस्क के समन्वयक होंगे.


प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व मंत्रियों के बीच बनेगा सामंजस्य

प्रदेश अध्यक्ष ने सांसदों व विधायकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सभी जनप्रतिनिधियों को सजगतापूर्वक आमजन की सहायता के लिए कार्य करना होगा. उन्होंने इसके लिए जिला स्तर पर अविलंब हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए.


'अपना बूथ कोरोना मुक्त कैसे हो, इसके लिए भी योजना पूर्वक काम करें'

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चपेट में आये मरीजों के उपचार व अन्य चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराएं. साथ ही अपना बूथ कोरोना मुक्त कैसे हो, इसके लिए भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें.

यह भी पढ़ें : एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, दो घायल

जनप्रतिनिधि जनता को भी करें जागरूक

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने सांसदों, विधायकों, महापौर, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित किया. कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनता को जागरूक करें. जो लोग संक्रमण से प्रभावित हैं, उन्हें हर तरह की चिकित्सकीय व अन्य सहायता उपलब्ध करवाएं.

कहा कि इसके लिए जागरूकता, जनसहयोग और जनभागीदारी के साथ व्यापक जनआंदोलन की जरूरत है. इसके माध्यम से ही संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है.

लखनऊ : वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित आमजन को चिकित्सकीय व अन्य सहायता के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर 'हेल्प डेस्क' शुरू करेगी. पार्टी द्वारा शुरु की जा रही हेल्प डेस्क में जिला अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ का एक पदाधिकारी व एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होगा. यह टीम स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व मंत्री आदि से समन्वय स्थापित कर आमजन की सहायता करेगी.

यह भी पढ़ें : प्रदेश में ऑक्सीजन का अकाल, कुछ तो करो सरकार

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में सोमवार को पार्टी के सांसदों-विधायकों, जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारियों की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान हेल्प डेस्क के गठन का निर्णय लिया गया. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला प्रदेश स्तर पर हेल्प डेस्क के समन्वयक होंगे.


प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व मंत्रियों के बीच बनेगा सामंजस्य

प्रदेश अध्यक्ष ने सांसदों व विधायकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सभी जनप्रतिनिधियों को सजगतापूर्वक आमजन की सहायता के लिए कार्य करना होगा. उन्होंने इसके लिए जिला स्तर पर अविलंब हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए.


'अपना बूथ कोरोना मुक्त कैसे हो, इसके लिए भी योजना पूर्वक काम करें'

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चपेट में आये मरीजों के उपचार व अन्य चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराएं. साथ ही अपना बूथ कोरोना मुक्त कैसे हो, इसके लिए भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें.

यह भी पढ़ें : एक्सप्रेस-वे पर टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, दो घायल

जनप्रतिनिधि जनता को भी करें जागरूक

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने सांसदों, विधायकों, महापौर, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित किया. कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनता को जागरूक करें. जो लोग संक्रमण से प्रभावित हैं, उन्हें हर तरह की चिकित्सकीय व अन्य सहायता उपलब्ध करवाएं.

कहा कि इसके लिए जागरूकता, जनसहयोग और जनभागीदारी के साथ व्यापक जनआंदोलन की जरूरत है. इसके माध्यम से ही संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.