लखनऊ: राजधानी में लखनऊ जंक्शन के कैब-वे से गुजरने वाले यात्रियों को अब एक बार फिर से स्टेशन तक आने के लिए पार्किंग शुल्क देना पड़ेगा. इसके बाद ही वह स्टेशन से गुजर पाएंगे और अपना वाहन पार्क कर सकेंगे. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर कोविड-19 संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन में लखनऊ जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या छह कैब-वे एवं गोरखपुर स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक और सेकेण्ड इन्ट्री स्थित कैब-वे पार्किंग की सुविधा बंद कर दी गई थी. सोमवार से इसे फिर से शुरू कर दिया गया है.
लखनऊ जंक्शन कैब वे शुरू
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन वाणिज्य विभाग ने रेल यात्रियों के लिए 24 जनवरी से लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन स्थित कैब-वे एवं गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर स्थित कैब-वे को 25 जनवरी से कैब-वे पार्किंग की सुविधा शुरू कर दी है. पूर्वोत्तर रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि इस सुविधा के तहत यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए अपने वाहनों को सुगमतापूर्वक लखनऊ जंक्शन स्टेशन स्थित कैब-वे के माध्यम से सीधे प्लेटफार्म छह और गोरखपुर जंक्शन स्टेशन स्थित कैब-वे के माध्यम से सीधे प्लेटफार्म तक ले जा सकेंगें. कैब-वे की सुविधा का लाभ उठाने वाले यात्री कम समय में अपने कोच तक पहुंच सकेंगे.
देना होगा वाहन शुल्क
पूर्वोत्तर रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को चार पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन, एवं दो पहिया वाहन को ले जाने की अनुमति है. इसके लिए उन्हें वाहन प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा.