ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का तंज, कांग्रेस शासित राज्यों में अपराध पर गूंगी व बहरी हैं प्रियंका - प्रियंका गांधी की न्यूज

कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर तीखा प्रहार किया है. कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में अपराध पर प्रियंका गांधी वाड्रा गूंगी और बहरी हो जातीं हैं. इसके लिए उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हाल में हुई दुर्घटनाओं का उदाहरण दिया.

कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बोला प्रियंका गांधी पर हमला.
कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बोला प्रियंका गांधी पर हमला.
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 10:43 PM IST

लखनऊः कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharthnath Singh) ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए लालायित कांग्रेस नेता प्रदेश में माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं. कांग्रेस शासित राज्यों में अपराध पर प्रियंका गांधी वाड्रा गूंगी और बहरी हो जाती हैं जबकि योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने जारी बयान में कहा कि राजस्थान का पीड़ित परिवार अभी भी प्रियंका की राह देख रहा है. हनुमानगढ़ में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या दी गई थी. छत्तीसगढ़ में जीप से श्रद्धालुओं को कुचल दिया गया लेकिन जाना तो दूर, प्रियंका के मुंह से एक शब्द नहीं निकले. उन्होंने सवाल किया कि यह कैसी राजनीति है? ‘मीठा-मीठा गप्प-गप्प और कड़वा-कड़वा थू’.


मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि आगरा में दलित युवक की मौत के मामले में उन सभी पांचों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जो पूछताछ टीम का हिस्सा थे. उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है. किसी भी सूरत में जिसने भी अपराध किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी करेंगे. सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः आगरा जाने की अनुमति मिलने के बाद रवाना हुईं प्रियंका गांधी, पीड़ित परिवार से करेंगी मुलाकात



उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की राजनीति जनता के शोषण की रही है, जब इनकी सरकारें थीं, तब इन्होंने कोई काम नहीं किया और अब सत्ता में आने के लिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं जबकि इतिहास गवाह है कि जब-जब इनकी सरकार रही है, गुंडाराज और भ्रष्टाचार अपने चरम पर था. भाजपा सरकार में जनता ही सब कुछ है और उसी को ध्यान में रखकर हर कार्य किया जाता है.

लखनऊः कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharthnath Singh) ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए लालायित कांग्रेस नेता प्रदेश में माहौल खराब करने की साजिश रच रहे हैं. कांग्रेस शासित राज्यों में अपराध पर प्रियंका गांधी वाड्रा गूंगी और बहरी हो जाती हैं जबकि योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने जारी बयान में कहा कि राजस्थान का पीड़ित परिवार अभी भी प्रियंका की राह देख रहा है. हनुमानगढ़ में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या दी गई थी. छत्तीसगढ़ में जीप से श्रद्धालुओं को कुचल दिया गया लेकिन जाना तो दूर, प्रियंका के मुंह से एक शब्द नहीं निकले. उन्होंने सवाल किया कि यह कैसी राजनीति है? ‘मीठा-मीठा गप्प-गप्प और कड़वा-कड़वा थू’.


मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि आगरा में दलित युवक की मौत के मामले में उन सभी पांचों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जो पूछताछ टीम का हिस्सा थे. उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है. किसी भी सूरत में जिसने भी अपराध किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इसके अलावा मामले की जांच राजपत्रित अधिकारी करेंगे. सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के रूप में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः आगरा जाने की अनुमति मिलने के बाद रवाना हुईं प्रियंका गांधी, पीड़ित परिवार से करेंगी मुलाकात



उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की राजनीति जनता के शोषण की रही है, जब इनकी सरकारें थीं, तब इन्होंने कोई काम नहीं किया और अब सत्ता में आने के लिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं जबकि इतिहास गवाह है कि जब-जब इनकी सरकार रही है, गुंडाराज और भ्रष्टाचार अपने चरम पर था. भाजपा सरकार में जनता ही सब कुछ है और उसी को ध्यान में रखकर हर कार्य किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.