लखनऊ: प्रदेश के विधि एवं न्यायमंत्री बृजेश पाठक और लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश बुधवार को राजधानी के ऐशबाग के धोबीघाट में हुए अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को राहत और खाद्य सामग्री वितरित की. साथ ही मंत्री बृजेश पाठक ने पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान एडीएम एफआर राजस्व विभाग और नगर निगम की टीमें भी मौजूद रहीं.
मंत्री बृजेश पाठक ने की लोगों की मदद
राजधानी लखनऊ के ऐशबाग इलाके में धोबीघाट की मलिन बस्तियों में रविवार देर रात भीषण आग लग गई थी. इस अग्निकांड में 50 से अधिक झुग्गी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई थीं. इस अग्निकांड में सैकड़ों लोग बेघर हो गए. जिसके बाद मंत्री बृजेश पाठक पीड़ितों की मदद करने धोबी घाट पहुंचे. इस दौरान बृजेश पाठक ने पीड़ितों को राहत और खाद्य सामग्री वितरित की. सैकड़ों लोगों को खाने पीने का समान दिया गया. साथ ही पीड़ितों को आर्थिक मदद भी दी गई. इस मौके पर मंत्री बृजेश पाठक ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया.
बता दें कि 11 अक्टूबर की देर रात ऐशबाग इलाके के धोबीघाट की मलिन बस्ती में भीषण आग लग गई थी. घनी मलिन बस्तियों में अचानक लगी आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया था. इस अग्निकांड ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले कई परिवारों को घर से बेघर कर दिया था. सैकड़ों लोग घर से बेघर हो गए और सब कुछ आग में जलकर स्वाहा हो गया था.