लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. इसके अलावा सीएम योगी आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम योगी दोपहर 12:30 बजे कई प्रइवेट विश्विद्यालयों को लेटर ऑफ इंटेंट देंगे.
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर होगा. सीएम योगी शाम चार बजे विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक भी पांच कालिदास मार्ग स्थित पाने सरकारी आवास पर ही होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम योगी ने इससे पहले रविवार को राज्य मंत्रियों के साथ बैठक की थी.
पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर साध्वी प्राची ने राहुल गांधी पर की टिप्पणी
आज होने वाली बैठक में भी तीन महत्वपूर्ण मुद्दा होगा. इसमें कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित करने और इसकी मोनिटरिंग करने पर चर्चा होगी. ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान और समय से आकलन कराकर उसकी भरपाई करना भी एक जरूरी विषय होगा. इसके अलावा मंत्रियों को सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रेस वार्ता कर उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का मुद्दा शामिल है.