लखनऊ: रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ का दौरा किया. उन्होंने लखनऊ के सन आई हॉस्पिटल में आयोजित नागरिकता संशोधन कानून जन जागरण कार्यक्रम में भाग लिया.
कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'CAA' कानून के बारे में जागरूक किया. उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 सालों में लगभग 3 हजार लोगों को भारत की नागरिकता दी गई. इसमें सैकड़ों लोग इस्लाम धर्म के भी हैं. उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.
सन आई हॉस्पिटल में आयोजित किया गया 'CAA' जागरुकता कार्यक्रम
- CAA जागरुकता कार्यक्रम लखनऊ के सन आई हॉस्पिटल में आयोजित किया गया.
- कार्यक्रम का आयोजन सन आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. सुधीर श्रीवास्तव के सहयोग से आयोजित हुआ.
- CAA जागरुकता कार्यक्रम में विशेष रूप से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे.
लगभग 3000 लोगों को दी गई भारत की नागरिकता
कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि हमने पिछले सालों में लगभग 3000 लोगों को भारत की नागरिकता दी है. जिसमें सैकड़ों लोग इस्लाम धर्म के हैं.
CAA कानून नागरिकता देने का है, लेने का नहीं
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत में निवास कर रहे बाहरी देशों के नागरिकों को नागरिकता देने के लिए कानून CAA बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कानून नागरिकता देने का है लेने का नहीं. जो लोग अन्य देशों से पीड़ित होकर भारत में आएंगे. चाहे वह किसी भी धर्म जाती के हों, उनको इस कानून के तहत भारत की नागरिकता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: CAA हिंसा में मरने वालों के परिवार को आर्थिक सहायता दे सरकार: मायावती