ETV Bharat / state

प्रदर्शनकारियों के पोस्टर मामले में हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद योगी सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस - नागरिकता संशोधन कानून

नागरिकता संशोधन कानून मामले में हिंसात्मक प्रदर्शन करने वालों के पोस्टर लगाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार योगी सरकार पर हमलावर है. रविवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई का हवाला देते हुए कांग्रेस ने कहा कि योगी सरकार को इससे सबक सीखना चाहिए और नागरिकों के अधिकारों का हनन बंद करना चाहिए.

etv bharat
प्रदेश प्रवक्ता उमा शंकर पांडे
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 11:03 PM IST

लखनऊः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को एक बयान जारी कर योगी सरकार को संविधान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वालों की फोटो वाला होर्डिंग लगाकर योगी सरकार ने संविधान विरोधी काम किया है. वहीं इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है.

हाईकोर्ट ने लिया है स्वतः संज्ञान
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता उमा शंकर पांडे ने हाईकोर्ट में रविवार को हुई सुनवाई के बाद सोमवार तक फैसला टाले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जिस तरह से इस पूरे मामले में गंभीरता दिखाई है, इसका स्वतः संज्ञान लिया है इससे स्पष्ट है कि हाईकोर्ट ने भी माना है कि नागरिकों की स्वतंत्रता और उनकी निजता के हनन का यह बेहद गंभीर मामला है.

योगी सरकार पर हमलावर कांग्रेस

योगी सरकार को करना चाहिए अदालत का सम्मान
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यही वजह है कि जब हाईकोर्ट में महाधिवक्ता उपस्थित नहीं हुए तो कोर्ट ने उन्हें उपस्थित होने का मौका दिया और रविवार को अवकाश होने के बावजूद सुनवाई पूरी की. योगी सरकार को समझ लेना चाहिए कि उनकी तानाशाही से प्रदेश नहीं चलेगा, यहां लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए अदालत भी है और अदालत का सम्मान योगी सरकार को भी करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः-सार्वजनिक पोस्टर मामले में सुनवाई पूरी, फैसला कल

लखनऊः कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को एक बयान जारी कर योगी सरकार को संविधान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वालों की फोटो वाला होर्डिंग लगाकर योगी सरकार ने संविधान विरोधी काम किया है. वहीं इस मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है.

हाईकोर्ट ने लिया है स्वतः संज्ञान
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता उमा शंकर पांडे ने हाईकोर्ट में रविवार को हुई सुनवाई के बाद सोमवार तक फैसला टाले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जिस तरह से इस पूरे मामले में गंभीरता दिखाई है, इसका स्वतः संज्ञान लिया है इससे स्पष्ट है कि हाईकोर्ट ने भी माना है कि नागरिकों की स्वतंत्रता और उनकी निजता के हनन का यह बेहद गंभीर मामला है.

योगी सरकार पर हमलावर कांग्रेस

योगी सरकार को करना चाहिए अदालत का सम्मान
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यही वजह है कि जब हाईकोर्ट में महाधिवक्ता उपस्थित नहीं हुए तो कोर्ट ने उन्हें उपस्थित होने का मौका दिया और रविवार को अवकाश होने के बावजूद सुनवाई पूरी की. योगी सरकार को समझ लेना चाहिए कि उनकी तानाशाही से प्रदेश नहीं चलेगा, यहां लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए अदालत भी है और अदालत का सम्मान योगी सरकार को भी करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः-सार्वजनिक पोस्टर मामले में सुनवाई पूरी, फैसला कल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.