ETV Bharat / state

यूपी की सात विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न , 53.62% हुई कुल वोटिंग - lucknow latest news

विधानसभा उपचुनाव
विधानसभा उपचुनाव
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 6:22 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 8:50 PM IST

20:12 November 03

यूपी की सात विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में आज मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है. इस उपचुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा. मंगलवार को हुई वोटिंग में कुल 53.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

जानिए किस सीट पर हुआ कितने प्रतिशत मतदान...

  • अमरोहा- नवगांव सादत 61.50%
  • बुलंदशहर-  52.56%
  • फिरोजाबाद – टूंडला 54.00%
  • उन्नाव- बांगरमऊ 50.59 %
  • कानपुर नगर - घाटमपुर 49.42 %
  • देवरिया-  देवरिया 51.05 %
  • जौनपुर-  मल्हनी 56.65 %

19:24 November 03

टूण्डला विधानसभा उपचुनाव: मतदान में सुरक्षा के साथ कोविड प्रोटोकॉल का भी रखा गया ध्यान

कोविड प्रोटोकॉल का भी रखा गया ध्यान
कोविड प्रोटोकॉल का भी रखा गया ध्यान.

फिरोजाबाद जनपद की टूण्डला विधानसभा में मतदान के समय सुरक्षा के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के प्रति भी सख्ती देखने को मिली. हर मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही वोटरों को एंट्री मिल रही थी, वहीं उनके लिए मास्क पहनना भी जरूरी था. इतना ही नहीं मतदान केंद्रों के अंदर निश्चित दूरी पर गोले बनाये गए थे, उनमें खड़े होकर ही वोटर आगे बढ़ रहे थे, जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं थे उन्हें चुनाव में लगे अफसरों ने मास्क मुहैया कराए.

17:47 November 03

यूपी में 7 सीटों पर 5 बजे तक 51.22 प्रतिशत मतदान

यूपी में 7 सीटों पर हो रहे मतदान का 5 बजे तक प्रतिशत 

  • अमरोहा- नवगांव सादत 57.60%
  • बुलंदशहर-  49.77%
  • फिरोजाबाद – टूंडला 50.00%
  • उन्नाव- बांगरमऊ 49.45 %
  • कानपुर नगर - घाटमपुर 47.65 %
  • देवरिया-  देवरिया 48.48 %
  • जौनपुर-  मल्हनी 55.60 %

17:29 November 03

देवरिया सदर सीट: सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी.

देवरिया सदर सीट पर हो रहे मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन शासन सत्ता के एजेंट के रूप में काम कर रहा है. सपा उम्मीदवार ने कहा है कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों को ढाल बनाकर सपा वोटरों के मतदान में जिला प्रशासन बाधा डाल रहा है. ताकि सपा का पूरा वोट न पड़ने पाये.

दरअसल, देवरिया विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान के दौरान सुबह बूथ संख्या 138 इटवा, बूथ संख्या 362 सबया, बूथ संख्या 245 मारवाड़ी इंटर कॉलेज पर ईवीएम मशीन अचानक खराब हो गई थी, जिसके चलते इन बूथों पर थोड़ी देर तक मतदान बाधित रहा था. ईवीएम मशीनों के खराब होने के पीछे सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. कतरारी स्थित बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा वोटरों की बहुलता वाले बूथों पर ही मशीनें ज्यादा खराब हो रही हैं. उन्होंने कहा कि  सपा को हराने के लिए यह सब जानबूझकर किया जा रहा है. 

17:20 November 03

बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव: मतदानकर्मियों पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग कराने का आरोप

उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बूथ नंबर 108 पर ग्रामीणों द्वारा बवाल करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि भठियापुर पोलिंग बूथ पर मतदानकर्मी बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करा रहे थे.  ग्रामीणों ने बताया कि पोलिंग बूथ पर मौजूद कर्मी मतदाताओं से 3 नंबर की बटन दबाने को कह रहे थे. बता दें कि बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार का चुनाव चिन्ह 3 नंबर पर है.  

17:02 November 03

घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी का दावा, 10 नवंबर को चुनकर जाएंगें विधानसभा

भाजपा प्रत्याशी का दावा.

कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव जारी है. जहां मतदाताओं का उत्साह मतदान करने में दिखाई दे रहा है. वहीं हर पार्टी के प्रत्याशी भी बूथों पर निगरानी बनाये हुए हैं. भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान भी सुबह से बूथों पर जा-जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान ने बताया कि मतदान सुचारू रूप से जारी है. अभी तक मतदान में कोई समस्या सामने नहीं आई है.इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 10 नवंबर को चुन कर विधानसभा पहुचेंगे. बता दें कि मतदान के दौरान दो पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब हो गयी. इस कारण लगभग दो घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. इसके बाद रिजर्व पोलिंग पार्टी द्वारा ईवीएम बदली गयी. घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में 481 बूथों पर मतदान चल रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. 48 रिजर्व पार्टियां भी रखी गई हैं जो किसी मतदान स्थल पर ईवीएम मशीन खराब होने पर तत्काल उसको बदलेंगी ताकि मतदान सुचारू रूप से जारी रहे.

 

16:49 November 03

टूंडला विधानसभा उपचुनाव: घटे वोटिंग परसेंटेज और वोट बहिष्कार ने बढ़ाई बीजेपी की चिंता

फिरोजाबाद जनपद की टूंडला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वैसे तो 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, लेकिन मुकाबला यहां सपा के महाराज सिंह धनगर, बीजेपी के प्रेम पाल धनगर और बसपा के संजीव चक के बीच है. इस सीट पर तीन लाख 60 हजार वोटर हैं. वोटिंग की शुरूआत में तो वोटरों में गजब का उत्साह दिखा था, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे-वैसे वोटिंग परसेंटेज तेजी से नहीं बढ़ सका. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से यह परसेंटेज 1 बजे तक 29 फीसदी के आसपास रहा. वहीं इस सीट के कई गांवों में विकास न होने से नाराज गांववालों ने चुनाव के बहिष्कार का बिगुल बजा दिया. अधिकारियों ने उन्हें समझाने की भी कोशिश की, लेकिन एक दो गांव को छोड़ कहीं पर भी वोटिंग शुरू नहीं हो सकी. घटे वोटिंग परसेंटेज और वोट बहिष्कार ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. 

15:51 November 03

यूपी में 7 सीटों पर 3 बजे तक 41.03 प्रतिशत मतदान

यूपी में 7 सीटों पर हो रहे मतदान का 3 बजे तक प्रतिशत 

  • अमरोहा- नवगांव सादत 44.20%
  • बुलंदशहर-  40.30%
  • फिरोजाबाद – टूंडला 40.00%
  • उन्नाव- बांगरमऊ 42.99 %
  • कानपुर नगर - घाटमपुर 36.39 %
  • देवरिया-  देवरिया 41.06 %
  • जौनपुर-  मल्हनी 42.30 %

15:45 November 03

मल्हनी विधानसभा उपचुनाव: मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और आईजी विजय सिंह मीणा ने किया मतदान केंद्रों का दौरा

जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर चल रहे उपचुनाव को लेकर मतदान किया जा रहा है. चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसी क्रम में चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने वाराणसी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और आईजी विजय सिंह मीणा जौनपुर पहुंचे. यहां आईजी विजय सिंह मीणा एवं आयुक्त दीपक अग्रवाल में क्षेत्र के कई बूथों का दौरा किया. वाराणसी के आईजी विजय सिंह मीणा ने बताया कि सब कुछ शांति पूर्वक चल रहा है. कहीं किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि सभी बूथों के अधिकारी भ्रमण करके जानकारी ले रहे हैं. 

13:30 November 03

दोपहर एक बजे तक वोटिंग का प्रतिशत

यूपी में 7 सीटों पर हो रहे मतदान का 1 बजे तक प्रतिशत  

बुलंदशहर- बुलंदशहर सदर 28.83%

अमरोहा- नौगावां सादत 35.71%

फिरोजाबाद- टूंडला 29.5%

उन्नाव- बांगरमऊ  30.14%

कानपुर नगर- घाटमपुर 24.47%

देवरिया- देवरिया सदर 31.85%

जौनपुर- मल्हनी 30.12%

12:25 November 03

नौगावां में बीजेपी प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप

अमरोहा के नौगावां विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संगीता चौहान ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता लगातार माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. मुस्लिम महिलाएं पुरुषों की आड़ में फर्जी वोटिंग कर रही हैं. संगीता चौहान ने बताया कि प्रशासन पूरी तरीके से फर्जी वोटिंग के खिलाफ है. प्रत्याशी संगीता ने कहा कि बुर्का हटाकर चेहरे का मिलान आईडी से करवाने में क्या आपत्ति है. लेकिन फिर भी कुछ जगहों से फर्जी वोटिंग की सूचना आ रही है. संगीता चौहान ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनके द्वारा उन कामों को पूरा कराया जाएगा, जो उनके पति चेतन चौहान के कार्यकाल में अधूरे रह गए थे.

12:02 November 03

बांगरमऊ के बूचा गाढ़ा में अभी तक नहीं पड़ा एक भी वोट

उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा के बूचा गाढ़ा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने बदहाल सड़क और गांव का विकास न होने को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है. सुबह 7 बजे से अभी तक यहां एक भी वोट नहीं पड़ा है. वहीं सीडीओ राजेश प्रजापति मतदाताओं के बीच पहुंचकर उन्हें मनाने में जुटे हुए हैं.

11:41 November 03

बांगरमऊ में पोलिंग बूथ के बाहर भाजपा का प्रचार

उन्नाव में बांगरमऊ के आदर्श पोलिंग बूथ पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां पोलिंग बूथ के बाहर प्रचार सामग्री लगाई गई हैं. बूथ के बाहर बीजेपी प्रत्याशी की प्रचार सामग्री लगाई गई हैं. भाजपा के कार्यकर्ता बैनर, पोस्टर, टोपी और झोला लेकर बैठे हुए हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की बेटी ने इसका विरोध किया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की बेटी का कहना है कि पुलिस से मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने कहा कि यह उनकी ड्यूटी नहीं है. उन्होंने बताया कि कई पोलिंग बूथों के बाहर इसी तरह से भाजपा कार्यकर्ता प्रचार कर रहे हैं.

10:07 November 03

टूंडला के कई गांवों में चुनाव बहिष्कार

फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के दौरान पांच गांवों में मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के नारे पर ग्रामीणों ने वोट डालने से इंकार कर दिया है. अधिकारियों के काफी समझाने पर भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों ने सपा प्रत्याशी को भी बेरंग वापस लौटा दिया.

09:35 November 03

देवरिया में 10 और घाटमपुर में 5 प्रतिशत हुआ मतदान

यूपी में 7 सीटों पर हो रहे मतदान का 9 बजे तक प्रतिशत  

बुलंदशहर- बुलंदशहर सदर 7.80%

अमरोहा- नौगावां सादत 8.50%

फिरोजाबाद- टूंडला 8.00%

उन्नाव- बांगरमऊ  8.27%

कानपुर नगर- घाटमपुर 5%

देवरिया- देवरिया सदर 10%

जौनपुर- मल्हनी 7.50%

09:29 November 03

देवरिया में बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान

देवरिया सदर विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो चुका है. वहीं बीजेपी उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने आज अपने गांव उधोपुर बूथ संख्या 144 पर मतदान किया. इस बूथ पर कोविड-19 से बचाव को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. वहीं उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि अपने अधिकार के लिये सबको वोट करना चाहिये.

09:19 November 03

घाटमपुर में बूथ संख्या 211 और 212 खराब

कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर बूथ संख्या 211 और 212 की ईवीएम खराब हो गई है. ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है. दोनों मतदान केंद्रों की ईवीएम बदली गई.

08:42 November 03

नौगावां से सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाया लाठीचार्ज करने का आरोप

अमरोहा जिले की नौगावां विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मौलाना जावेद अब्दी मतदान करने पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद अब्दी ने पुलिस पर वोटरों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है.

08:31 November 03

मल्हनी में धनंजय सिंह ने पत्नी के साथ किया मतदान

जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया है. उन्होंने बनसफा के आझूराय इंटर कालेज में मतदान किया है.

08:24 November 03

बांगरमऊ में मतदान के लिए निकले भाजपा प्रत्याशी

उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी श्रीकांत कटियार मतदान करने निकल गए हैं. बांगरमऊ कस्बे में स्थित मंदिर से पूजा करने के बाद श्रीकांत कटियार वोट डालने निकले हैं. वह अपने गांव में ही स्थित बूथ पर वोट डालने के लिए लाइन में लगे हैं.

08:13 November 03

नौगावां में सपा प्रत्याशी ने किया मतदान

अमरोहा की नौगावां विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी मतदान करने पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बूथ पर मतदान किया. बता दें कि समाजवादी पार्टी की ओर से मौलाना जावेद आब्दी इस बार नौगावां सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

08:01 November 03

बुलंदशहर की बूथ संख्या 278 पर ईवीएम ठीक, मतदान शुरू

बुलंदशहर विधानसभा की आदर्श बूथ संख्या 278 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई थी. इसे अब सही कर लिया गया है और यहां अब मतदान भी शुरू हो गया है.

07:32 November 03

घाटमपुर के तीन बूथों पर ईवीएम मशीन खराब

कानपुर जिले की घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव शुरू हो गया है. वहीं घाटमपुर विधानसभा सीट के पतारा आदर्श बूथ पर ईवीएम मशीन में खराबी की वजह से अभी मतदान शुरू नहीं हो सका है. चुनाव शुरू होने से पहले ही ईवीएम मशीन खराब हो गई. वहीं बूथ पर लाइन में खड़े मतदाता वोट नहीं कर पा रहे हैं. यहां की पोलिंग संख्या 158, 160 और 161 के बूथ की ईवीएम मशीन खराब हुई है. निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मशीन में टेक्निकल खराबी की वजह से मतदान शुरू नहीं हो पाया है. इस सही करने का काम जारी है.

07:24 November 03

मल्हनी में कई बूथों पर नहीं शुरू हुआ मतदान

जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं कुछ बूथों पर तकनीकी समस्या भी देखी जा रही है. मल्हनी विधानसभा सीट के भूपति पट्टी में बनाये मॉडल बूथ में अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है. यहां पर बूथ नम्बर 331, 331A, 332 पर भी अभी मतदान शुरू नहीं हुआ है.

07:21 November 03

अमरोहा की नौगावां सादत सीट पर वोटिंग शुरू

अमरोहा की नौगावां सादत विधानसभा सीट के पर उपचुनाव शुरू हो गया है. यहां इस बार 14 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. वहीं 3 लाख 21 हजार 699 मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. नौगावां सादत विधानसभा सीट की 489 बूथों पर वोट डाले जाएंगे.  

कोरोना को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पोलिंग बूथ पर सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी व्यवस्था की गई है. सभी बूथों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

06:15 November 03

सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. इन तय प्रत्याशियों की किस्मत का जनता आज फैसला करेगी. इन सीटों के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. बता दें कि आज अमरोहा की नौगांवा सदात, फिरोजाबाद की टूंडला, बुलंदशहर सदर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर देहात की घाटमपुर और देवरिया सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इसमें 6 सीटें बीजेपी के पास और 1 सीट एसपी के पास रही हैं.

20:12 November 03

यूपी की सात विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में आज मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है. इस उपचुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा. मंगलवार को हुई वोटिंग में कुल 53.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 

जानिए किस सीट पर हुआ कितने प्रतिशत मतदान...

  • अमरोहा- नवगांव सादत 61.50%
  • बुलंदशहर-  52.56%
  • फिरोजाबाद – टूंडला 54.00%
  • उन्नाव- बांगरमऊ 50.59 %
  • कानपुर नगर - घाटमपुर 49.42 %
  • देवरिया-  देवरिया 51.05 %
  • जौनपुर-  मल्हनी 56.65 %

19:24 November 03

टूण्डला विधानसभा उपचुनाव: मतदान में सुरक्षा के साथ कोविड प्रोटोकॉल का भी रखा गया ध्यान

कोविड प्रोटोकॉल का भी रखा गया ध्यान
कोविड प्रोटोकॉल का भी रखा गया ध्यान.

फिरोजाबाद जनपद की टूण्डला विधानसभा में मतदान के समय सुरक्षा के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के प्रति भी सख्ती देखने को मिली. हर मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही वोटरों को एंट्री मिल रही थी, वहीं उनके लिए मास्क पहनना भी जरूरी था. इतना ही नहीं मतदान केंद्रों के अंदर निश्चित दूरी पर गोले बनाये गए थे, उनमें खड़े होकर ही वोटर आगे बढ़ रहे थे, जिन मतदाताओं के पास मास्क नहीं थे उन्हें चुनाव में लगे अफसरों ने मास्क मुहैया कराए.

17:47 November 03

यूपी में 7 सीटों पर 5 बजे तक 51.22 प्रतिशत मतदान

यूपी में 7 सीटों पर हो रहे मतदान का 5 बजे तक प्रतिशत 

  • अमरोहा- नवगांव सादत 57.60%
  • बुलंदशहर-  49.77%
  • फिरोजाबाद – टूंडला 50.00%
  • उन्नाव- बांगरमऊ 49.45 %
  • कानपुर नगर - घाटमपुर 47.65 %
  • देवरिया-  देवरिया 48.48 %
  • जौनपुर-  मल्हनी 55.60 %

17:29 November 03

देवरिया सदर सीट: सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी.

देवरिया सदर सीट पर हो रहे मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन शासन सत्ता के एजेंट के रूप में काम कर रहा है. सपा उम्मीदवार ने कहा है कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों को ढाल बनाकर सपा वोटरों के मतदान में जिला प्रशासन बाधा डाल रहा है. ताकि सपा का पूरा वोट न पड़ने पाये.

दरअसल, देवरिया विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान के दौरान सुबह बूथ संख्या 138 इटवा, बूथ संख्या 362 सबया, बूथ संख्या 245 मारवाड़ी इंटर कॉलेज पर ईवीएम मशीन अचानक खराब हो गई थी, जिसके चलते इन बूथों पर थोड़ी देर तक मतदान बाधित रहा था. ईवीएम मशीनों के खराब होने के पीछे सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. कतरारी स्थित बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा वोटरों की बहुलता वाले बूथों पर ही मशीनें ज्यादा खराब हो रही हैं. उन्होंने कहा कि  सपा को हराने के लिए यह सब जानबूझकर किया जा रहा है. 

17:20 November 03

बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव: मतदानकर्मियों पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग कराने का आरोप

उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बूथ नंबर 108 पर ग्रामीणों द्वारा बवाल करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि भठियापुर पोलिंग बूथ पर मतदानकर्मी बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करा रहे थे.  ग्रामीणों ने बताया कि पोलिंग बूथ पर मौजूद कर्मी मतदाताओं से 3 नंबर की बटन दबाने को कह रहे थे. बता दें कि बांगरमऊ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार का चुनाव चिन्ह 3 नंबर पर है.  

17:02 November 03

घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी का दावा, 10 नवंबर को चुनकर जाएंगें विधानसभा

भाजपा प्रत्याशी का दावा.

कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव जारी है. जहां मतदाताओं का उत्साह मतदान करने में दिखाई दे रहा है. वहीं हर पार्टी के प्रत्याशी भी बूथों पर निगरानी बनाये हुए हैं. भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान भी सुबह से बूथों पर जा-जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान ने बताया कि मतदान सुचारू रूप से जारी है. अभी तक मतदान में कोई समस्या सामने नहीं आई है.इस दौरान उन्होंने कहा कि वह 10 नवंबर को चुन कर विधानसभा पहुचेंगे. बता दें कि मतदान के दौरान दो पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब हो गयी. इस कारण लगभग दो घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. इसके बाद रिजर्व पोलिंग पार्टी द्वारा ईवीएम बदली गयी. घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में 481 बूथों पर मतदान चल रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. 48 रिजर्व पार्टियां भी रखी गई हैं जो किसी मतदान स्थल पर ईवीएम मशीन खराब होने पर तत्काल उसको बदलेंगी ताकि मतदान सुचारू रूप से जारी रहे.

 

16:49 November 03

टूंडला विधानसभा उपचुनाव: घटे वोटिंग परसेंटेज और वोट बहिष्कार ने बढ़ाई बीजेपी की चिंता

फिरोजाबाद जनपद की टूंडला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में वैसे तो 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, लेकिन मुकाबला यहां सपा के महाराज सिंह धनगर, बीजेपी के प्रेम पाल धनगर और बसपा के संजीव चक के बीच है. इस सीट पर तीन लाख 60 हजार वोटर हैं. वोटिंग की शुरूआत में तो वोटरों में गजब का उत्साह दिखा था, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे-वैसे वोटिंग परसेंटेज तेजी से नहीं बढ़ सका. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से यह परसेंटेज 1 बजे तक 29 फीसदी के आसपास रहा. वहीं इस सीट के कई गांवों में विकास न होने से नाराज गांववालों ने चुनाव के बहिष्कार का बिगुल बजा दिया. अधिकारियों ने उन्हें समझाने की भी कोशिश की, लेकिन एक दो गांव को छोड़ कहीं पर भी वोटिंग शुरू नहीं हो सकी. घटे वोटिंग परसेंटेज और वोट बहिष्कार ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. 

15:51 November 03

यूपी में 7 सीटों पर 3 बजे तक 41.03 प्रतिशत मतदान

यूपी में 7 सीटों पर हो रहे मतदान का 3 बजे तक प्रतिशत 

  • अमरोहा- नवगांव सादत 44.20%
  • बुलंदशहर-  40.30%
  • फिरोजाबाद – टूंडला 40.00%
  • उन्नाव- बांगरमऊ 42.99 %
  • कानपुर नगर - घाटमपुर 36.39 %
  • देवरिया-  देवरिया 41.06 %
  • जौनपुर-  मल्हनी 42.30 %

15:45 November 03

मल्हनी विधानसभा उपचुनाव: मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और आईजी विजय सिंह मीणा ने किया मतदान केंद्रों का दौरा

जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर चल रहे उपचुनाव को लेकर मतदान किया जा रहा है. चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसी क्रम में चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने वाराणसी मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और आईजी विजय सिंह मीणा जौनपुर पहुंचे. यहां आईजी विजय सिंह मीणा एवं आयुक्त दीपक अग्रवाल में क्षेत्र के कई बूथों का दौरा किया. वाराणसी के आईजी विजय सिंह मीणा ने बताया कि सब कुछ शांति पूर्वक चल रहा है. कहीं किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि सभी बूथों के अधिकारी भ्रमण करके जानकारी ले रहे हैं. 

13:30 November 03

दोपहर एक बजे तक वोटिंग का प्रतिशत

यूपी में 7 सीटों पर हो रहे मतदान का 1 बजे तक प्रतिशत  

बुलंदशहर- बुलंदशहर सदर 28.83%

अमरोहा- नौगावां सादत 35.71%

फिरोजाबाद- टूंडला 29.5%

उन्नाव- बांगरमऊ  30.14%

कानपुर नगर- घाटमपुर 24.47%

देवरिया- देवरिया सदर 31.85%

जौनपुर- मल्हनी 30.12%

12:25 November 03

नौगावां में बीजेपी प्रत्याशी ने फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप

अमरोहा के नौगावां विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संगीता चौहान ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ता लगातार माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. मुस्लिम महिलाएं पुरुषों की आड़ में फर्जी वोटिंग कर रही हैं. संगीता चौहान ने बताया कि प्रशासन पूरी तरीके से फर्जी वोटिंग के खिलाफ है. प्रत्याशी संगीता ने कहा कि बुर्का हटाकर चेहरे का मिलान आईडी से करवाने में क्या आपत्ति है. लेकिन फिर भी कुछ जगहों से फर्जी वोटिंग की सूचना आ रही है. संगीता चौहान ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनके द्वारा उन कामों को पूरा कराया जाएगा, जो उनके पति चेतन चौहान के कार्यकाल में अधूरे रह गए थे.

12:02 November 03

बांगरमऊ के बूचा गाढ़ा में अभी तक नहीं पड़ा एक भी वोट

उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा के बूचा गाढ़ा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने बदहाल सड़क और गांव का विकास न होने को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है. सुबह 7 बजे से अभी तक यहां एक भी वोट नहीं पड़ा है. वहीं सीडीओ राजेश प्रजापति मतदाताओं के बीच पहुंचकर उन्हें मनाने में जुटे हुए हैं.

11:41 November 03

बांगरमऊ में पोलिंग बूथ के बाहर भाजपा का प्रचार

उन्नाव में बांगरमऊ के आदर्श पोलिंग बूथ पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. यहां पोलिंग बूथ के बाहर प्रचार सामग्री लगाई गई हैं. बूथ के बाहर बीजेपी प्रत्याशी की प्रचार सामग्री लगाई गई हैं. भाजपा के कार्यकर्ता बैनर, पोस्टर, टोपी और झोला लेकर बैठे हुए हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की बेटी ने इसका विरोध किया है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की बेटी का कहना है कि पुलिस से मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने कहा कि यह उनकी ड्यूटी नहीं है. उन्होंने बताया कि कई पोलिंग बूथों के बाहर इसी तरह से भाजपा कार्यकर्ता प्रचार कर रहे हैं.

10:07 November 03

टूंडला के कई गांवों में चुनाव बहिष्कार

फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के दौरान पांच गांवों में मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है. 'विकास नहीं तो वोट नहीं' के नारे पर ग्रामीणों ने वोट डालने से इंकार कर दिया है. अधिकारियों के काफी समझाने पर भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीणों ने सपा प्रत्याशी को भी बेरंग वापस लौटा दिया.

09:35 November 03

देवरिया में 10 और घाटमपुर में 5 प्रतिशत हुआ मतदान

यूपी में 7 सीटों पर हो रहे मतदान का 9 बजे तक प्रतिशत  

बुलंदशहर- बुलंदशहर सदर 7.80%

अमरोहा- नौगावां सादत 8.50%

फिरोजाबाद- टूंडला 8.00%

उन्नाव- बांगरमऊ  8.27%

कानपुर नगर- घाटमपुर 5%

देवरिया- देवरिया सदर 10%

जौनपुर- मल्हनी 7.50%

09:29 November 03

देवरिया में बीजेपी प्रत्याशी ने किया मतदान

देवरिया सदर विधानसभा सीट पर मतदान शुरू हो चुका है. वहीं बीजेपी उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने आज अपने गांव उधोपुर बूथ संख्या 144 पर मतदान किया. इस बूथ पर कोविड-19 से बचाव को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे. वहीं उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि अपने अधिकार के लिये सबको वोट करना चाहिये.

09:19 November 03

घाटमपुर में बूथ संख्या 211 और 212 खराब

कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर बूथ संख्या 211 और 212 की ईवीएम खराब हो गई है. ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है. दोनों मतदान केंद्रों की ईवीएम बदली गई.

08:42 November 03

नौगावां से सपा प्रत्याशी ने पुलिस पर लगाया लाठीचार्ज करने का आरोप

अमरोहा जिले की नौगावां विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मौलाना जावेद अब्दी मतदान करने पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद अब्दी ने पुलिस पर वोटरों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है.

08:31 November 03

मल्हनी में धनंजय सिंह ने पत्नी के साथ किया मतदान

जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया है. उन्होंने बनसफा के आझूराय इंटर कालेज में मतदान किया है.

08:24 November 03

बांगरमऊ में मतदान के लिए निकले भाजपा प्रत्याशी

उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी श्रीकांत कटियार मतदान करने निकल गए हैं. बांगरमऊ कस्बे में स्थित मंदिर से पूजा करने के बाद श्रीकांत कटियार वोट डालने निकले हैं. वह अपने गांव में ही स्थित बूथ पर वोट डालने के लिए लाइन में लगे हैं.

08:13 November 03

नौगावां में सपा प्रत्याशी ने किया मतदान

अमरोहा की नौगावां विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी मतदान करने पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बूथ पर मतदान किया. बता दें कि समाजवादी पार्टी की ओर से मौलाना जावेद आब्दी इस बार नौगावां सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

08:01 November 03

बुलंदशहर की बूथ संख्या 278 पर ईवीएम ठीक, मतदान शुरू

बुलंदशहर विधानसभा की आदर्श बूथ संख्या 278 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई थी. इसे अब सही कर लिया गया है और यहां अब मतदान भी शुरू हो गया है.

07:32 November 03

घाटमपुर के तीन बूथों पर ईवीएम मशीन खराब

कानपुर जिले की घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव शुरू हो गया है. वहीं घाटमपुर विधानसभा सीट के पतारा आदर्श बूथ पर ईवीएम मशीन में खराबी की वजह से अभी मतदान शुरू नहीं हो सका है. चुनाव शुरू होने से पहले ही ईवीएम मशीन खराब हो गई. वहीं बूथ पर लाइन में खड़े मतदाता वोट नहीं कर पा रहे हैं. यहां की पोलिंग संख्या 158, 160 और 161 के बूथ की ईवीएम मशीन खराब हुई है. निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि मशीन में टेक्निकल खराबी की वजह से मतदान शुरू नहीं हो पाया है. इस सही करने का काम जारी है.

07:24 November 03

मल्हनी में कई बूथों पर नहीं शुरू हुआ मतदान

जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं कुछ बूथों पर तकनीकी समस्या भी देखी जा रही है. मल्हनी विधानसभा सीट के भूपति पट्टी में बनाये मॉडल बूथ में अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है. यहां पर बूथ नम्बर 331, 331A, 332 पर भी अभी मतदान शुरू नहीं हुआ है.

07:21 November 03

अमरोहा की नौगावां सादत सीट पर वोटिंग शुरू

अमरोहा की नौगावां सादत विधानसभा सीट के पर उपचुनाव शुरू हो गया है. यहां इस बार 14 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है. वहीं 3 लाख 21 हजार 699 मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. नौगावां सादत विधानसभा सीट की 489 बूथों पर वोट डाले जाएंगे.  

कोरोना को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पोलिंग बूथ पर सैनिटाइजर, ग्लव्स, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी व्यवस्था की गई है. सभी बूथों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

06:15 November 03

सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. इन तय प्रत्याशियों की किस्मत का जनता आज फैसला करेगी. इन सीटों के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. बता दें कि आज अमरोहा की नौगांवा सदात, फिरोजाबाद की टूंडला, बुलंदशहर सदर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर देहात की घाटमपुर और देवरिया सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इसमें 6 सीटें बीजेपी के पास और 1 सीट एसपी के पास रही हैं.

Last Updated : Nov 3, 2020, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.