देवरिया सदर सीट पर हो रहे मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन शासन सत्ता के एजेंट के रूप में काम कर रहा है. सपा उम्मीदवार ने कहा है कि मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों को ढाल बनाकर सपा वोटरों के मतदान में जिला प्रशासन बाधा डाल रहा है. ताकि सपा का पूरा वोट न पड़ने पाये.
दरअसल, देवरिया विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान के दौरान सुबह बूथ संख्या 138 इटवा, बूथ संख्या 362 सबया, बूथ संख्या 245 मारवाड़ी इंटर कॉलेज पर ईवीएम मशीन अचानक खराब हो गई थी, जिसके चलते इन बूथों पर थोड़ी देर तक मतदान बाधित रहा था. ईवीएम मशीनों के खराब होने के पीछे सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. कतरारी स्थित बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मंत्री ने कहा कि सपा वोटरों की बहुलता वाले बूथों पर ही मशीनें ज्यादा खराब हो रही हैं. उन्होंने कहा कि सपा को हराने के लिए यह सब जानबूझकर किया जा रहा है.