लखनऊ: आलमबाग क्षेत्र के दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास स्कूटी से जा रहे दो व्यापारियों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हमले में व्यापारी मनोज भट्टाचार्य की पीठ में गोली लगकर आर-पार हो गई. आनन-फानन में मनोज को अजंता हॉस्पिटल भर्ती में कराया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं हमले के दौरान एक अन्य व्यापारी आशुतोष बजाज के सिर में चोट आई है.
जानें क्या है पूरी घटना
- व्यापारी मनोज भट्टाचार्य दिल्ली से आए अपने साथी व्यापारी आशुतोष बजाज को स्कूटी से रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए जा रहे थे.
- दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास दोनों व्यापारियों पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
- फायरिंग में मनोज भट्टाचार्य की पीठ में गोली लग गई और अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया.
- दूसरे व्यापारी आशुतोष के सिर में चोट लगी है.
- आशुतोष का सूटकेस बदमाश अपने साथ ले गए, जिसमें कुछ कपड़े और सामान थे.
- एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
मैं अपने साथी मनोज भट्टाचार्य के साथ स्कूटी से चारबाग रेलवे स्टेशन जा रहा था. रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने हम दोनों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग से मनोज की पीठ में गोली लग गई, जिससे उनकी मौत हो गई, मेरे सिर में चोट लगी है. स्कूटी में रखा सूटकेस भी बदमाश साथ ले गए, जिसमें मेरे कपड़े और सामान थे.
आशुतोष बजाज, घायल व्यापारी