ETV Bharat / state

सुजीत पांडे की हत्याकांड का खुलासा, मुठभेड़ के बाद दो शूटर गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 4:16 AM IST

लखनऊ में मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव में हुई सुजीत पांडेय की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में शामिल अरुण और मुलायम यादव नाम के शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

lucknow
सुजीत पांडे हत्याकांड में शामिल शूटर गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव में हुई सुजीत पांडेय की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में शामिल अरुण और मुलायम यादव नाम के शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

lucknow
पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो शूटर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश बाइक से बिजनौर की ओर जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया. जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगी है. बदमाशों को घायल अवस्था मे पुलिस अभिरक्षा में ट्रामा सेंटर भेजा गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

पुलिस कमिश्नर ने की इनाम की घोषणा
सुजीत पांडे के हत्या के आरोपियों की पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. इस खुलासे को लेकर पुलिस कमिश्नर ने टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

जेल गए आरोपी ने रची थी हत्या की साजिश
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में घायल हुए अरुण और मुलायम यादव सुजीत हत्याकांड के शूटर हैं. तेल चोरी के मामले में जेल गए मधुकर यादव ने जेल जाते समय हत्या की पूरी साजिश रची थी. मधुकर यादव के तीनों भाई वारदात से 3 दिन पहले गिरफ्तार कर लिये गए थे. खाद्य विभाग के द्वारा मधुकर यादव की फैक्ट्री में छापेमारी से बरामद हुआ तेल चोरी हो गया था. जिसमें बताया गया था सील फैक्ट्री से मधुकर यादव ने तेल चोरी करवा लिया था. जिसके बाद ही खाद्य विभाग ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया था. जेल में रहने के दौरान ही मधुकर यादव और उसके दोनों भाइयों ने सुजीत पांडे हत्या की साजिश रची थी.

वर्चस्व कायम रखने के लिए कराई थी सुजीत पांडे की हत्या
बताया जा रहा है मधुकर यादव ने इलाके में वर्चस्व कायम रखने के लिए सुजीत पांडे की हत्या करवाई थी. सुजीत पांडे की हत्या के बाद नवगठित मोहनलालगंज नगरपालिका का सुधीर यादव चेयरमैन बनना चाहता था. वहीं दो साल पहले हुई अशोक यादव की हत्या में भी सुधीर यादव का नाम सामने आया है. लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मधुकर यादव के दोनों शूटरों अरुण और मुलायम यादव को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है.

शूटरों के पास से हथियार और बाइक बरामद
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक थाना आशियाना क्षेत्र के नटूवा डी टीला बिजनोर रोड के पास मुठभेड़ में शातिर अपराधी अरुण कुमार यादव और मुलायम यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. इन बदमाशों के पास से एक बाइक, अवैध असलहा और 32 बोर के तमंचे की कारतूस बरामद की गई है.

लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव में हुई सुजीत पांडेय की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड में शामिल अरुण और मुलायम यादव नाम के शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.

lucknow
पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो शूटर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश बाइक से बिजनौर की ओर जा रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया. जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगी है. बदमाशों को घायल अवस्था मे पुलिस अभिरक्षा में ट्रामा सेंटर भेजा गया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

पुलिस कमिश्नर ने की इनाम की घोषणा
सुजीत पांडे के हत्या के आरोपियों की पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. इस खुलासे को लेकर पुलिस कमिश्नर ने टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

जेल गए आरोपी ने रची थी हत्या की साजिश
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में घायल हुए अरुण और मुलायम यादव सुजीत हत्याकांड के शूटर हैं. तेल चोरी के मामले में जेल गए मधुकर यादव ने जेल जाते समय हत्या की पूरी साजिश रची थी. मधुकर यादव के तीनों भाई वारदात से 3 दिन पहले गिरफ्तार कर लिये गए थे. खाद्य विभाग के द्वारा मधुकर यादव की फैक्ट्री में छापेमारी से बरामद हुआ तेल चोरी हो गया था. जिसमें बताया गया था सील फैक्ट्री से मधुकर यादव ने तेल चोरी करवा लिया था. जिसके बाद ही खाद्य विभाग ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया था. जेल में रहने के दौरान ही मधुकर यादव और उसके दोनों भाइयों ने सुजीत पांडे हत्या की साजिश रची थी.

वर्चस्व कायम रखने के लिए कराई थी सुजीत पांडे की हत्या
बताया जा रहा है मधुकर यादव ने इलाके में वर्चस्व कायम रखने के लिए सुजीत पांडे की हत्या करवाई थी. सुजीत पांडे की हत्या के बाद नवगठित मोहनलालगंज नगरपालिका का सुधीर यादव चेयरमैन बनना चाहता था. वहीं दो साल पहले हुई अशोक यादव की हत्या में भी सुधीर यादव का नाम सामने आया है. लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मधुकर यादव के दोनों शूटरों अरुण और मुलायम यादव को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है.

शूटरों के पास से हथियार और बाइक बरामद
पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक थाना आशियाना क्षेत्र के नटूवा डी टीला बिजनोर रोड के पास मुठभेड़ में शातिर अपराधी अरुण कुमार यादव और मुलायम यादव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. इन बदमाशों के पास से एक बाइक, अवैध असलहा और 32 बोर के तमंचे की कारतूस बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.