लखनऊ: राजधानी लखनऊ में रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कैंप कार्यालय में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मौजूद रहें. व्यापारियों ने उन्हें 51 किलो का माला व मुकद पहनाकर गला देकर स्वागत किया. इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष ने व्यापार सभी के प्रदेश अध्यक्ष की ओर से रखे गए सभी प्रस्तावों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अगर 2022 में प्रदेश में प्रसपा की सरकार बनती है, तो व्यापारियों को सभी समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी.
बनाया जाएगा 200 रुपये का व्यापारी राहत कोष
व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने कहा कि, जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है. व्यापारी वर्ग की समस्याएं बढ़ गई हैं. पहले नोटबंदी फिर जीएसटी और लाॅकडाउन से व्यापारी पूरी तरह से टूट गया है. उन्होंने कहा कि जब व्यापारियों के यहां कोई घटना होती है, तो सरकार की ओर से कोई भी संवेदना प्रकट करने नहीं आता. साथ ही मुआवजा भी नहीं दिया जाता. इसलिए जब हम सत्ता में आएंगे तब 200 करोड़ रुपये का व्यापारी राहत कोष बनाया जाएगा. इससे व्यापारियों, नौजवानों, किसानों, छात्रों और महिलाओं को राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा. कानून व्यवस्था मजबूत करेंगे. रस्तोगी ने कहा कि सोनार समाज को धारा 411 और 412 से मुक्त कराया जाएगा. जीएसटी को आसान बनाया जाएगा और पेपर लेस व्यापारी लोन व व्यापारियों का 20 लाख रुपये का बीमा किया जाएगा.
भाजपा सरकार ने डरा हुआ है व्यापारी वर्ग
वहीं शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश का व्यापारी व व्यापारी नेता सुरक्षित नहीं है. हाल ही में मोहनलालगंज के व्यापारी नेता सुजीत पाण्डेय की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा योगी सरकार में व्यापारियों के यहां छापेमारी की गई. व्यापारी वर्ग डरा हुआ है. योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से ब्राह्मणों व व्यापारियों की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है. पूर्व मंत्री राजेश यादव ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि संगठित होकर डटकर मुकाबला करते हुए तानाशाह और बंदरबांट करने वाले नेताओं की सरकार के उखाड़ फेंकने की. आगामी विधानसभा चुनाव में प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव को प्रदेश का सीएम बनाया जाएगा.
पार्टी पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
कार्यक्रम में विशाल निगम, अमित निगम,अनिल वर्मा,मनीष यादव,अजय त्रिपाठी,विनीत शुक्ला(वीनू), गौतम रहाणे, दीपक मिश्रा और अमित जानी को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है. वहीं मनोज मिश्रा को प्रदेश सचिव, बृजेन्द्र जायसवाल को बस्ती मंडल प्रभारी, राम सरन को जिलाध्यक्ष खीरी, मनीष कुमार वर्मा को लखनऊ मंडल प्रभारी, शिव पूजन को सुलतानपुर जिला जिलाध्यक्ष, रवि सोनी को बागपत जिलाध्यक्ष, अजय कुमार शर्मा को जिलाध्यक्ष प्रयागराज बनाया गया नियुक्त किया गया. साथ ही अनुराग गोयल को प्रदेश सचिव, मो.इरफान को सीतापुर का नगर अध्यक्ष, मो.फुरकान को लखनऊ जिला प्रभारी, राकेश कुमार पांडेय नगर अध्यक्ष प्रसपा व्यापार सभा बनाया गया.