लखनऊ : राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में पारा, बुद्धेश्वर, दुबग्गा, न्यू हैदरगंज, टेंपल रोड़ और काकोरी क्षेत्र के लोग इलाज के लिए आते हैं. इन क्षेत्रों में सिर्फ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. ऐसे में लखनऊ पश्चिम का सबसे बड़ा जिला अस्पताल रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल ही है. अस्पताल में बहुत से विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है. बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा कर रहा है. इसी कड़ी में अब अस्पताल में बर्न यूनिट शुरू करने की योजना है.
बता दें, अस्पताल में कुछ महीनों पहले आर्थोपेडिक और ईएनटी के डॉक्टर नहीं थे. हाल ही में पुनर्नियोजन के तहत डॉक्टरों को दोबारा नियुक्त किया गया है. अस्पतालों में टेक्नीशियन और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ ही मैनपावर की भी कमी है. मरीजों का कहना है कि यहां इलाज अच्छा मिलता है. मैनपावर की कमी दूर हो जाए तो और भी अच्छा इलाज मिलेगा. राजाजीपुरम निवासी रुचि श्रीवास्तव ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल काफी अच्छा है. यहां पर बहुत ही आसानी से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो जाती है. हमें कभी अन्य अस्पताल में जाने की नौबत नहीं आती है. अभी फिलहाल आंख का ऑपरेशन करवाने के लिए आए हैं. यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर व कर्मचारी का व्यवहार काफी अच्छा है. बहुत अच्छे से ट्रीटमेंट करते हैं. तीमारदार अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि वह अपनी मां का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल आए हैं. यहां पर काफी अच्छा इलाज होता है. ऑपरेशन के लिए यहां पर कोई भी शुल्क नहीं लगता है और न ही बाहर से कुछ मंगवाया जाता है. अभी तक हमने सिर्फ एक रुपये का पर्चा बनवाया है. बाकी ऑपरेशन के लिए भी कोई शुल्क अभी तक नहीं बताया गया है.
शुभांजली ने कहा कि बच्चे की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी बच्चे को दिखाने के लिए अस्पताल आए हैं. हर बार जब कभी अस्पताल आने की स्थिति बनती है तो रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में ही इलाज अच्छे से मुहैया हो जाता है. इसलिए हमें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ती बाकी अस्पताल भी ठीक है, लेकिन यहां पर ज्यादा भीड़ नहीं होती है. इलाज अच्छे से मिल जाता है. इलाज के दौरान कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं होती है. वही तीमारदार रीता ने बताया कि उनकी भाभी का प्रसव अस्पताल में हुआ है. यहां पर काफी अच्छे से इलाज हो जाता है. थोड़ी भीड़ अधिक हो जाती है, लेकिन इलाज अच्छा मिल जाता है.