ETV Bharat / state

रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जल्द शुरू होगी बर्न यूनिट, अभी मिल रहीं इतनी सुविधाएं - Burn units in Lucknow hospitals

राजाजीपुरम क्षेत्र के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल मेंं सामान्य इलाज के साथ अब बर्न की स्थिति में भी इलाज की सुविधा मिलेगी. सीएमएस डॉ. संगीता टंडन के अनुसार अभी यहां सबसे ज्यादा भीड़ नेत्र रोग विभाग में होती है. इसके अलावा महिला रोग विभाग में भी खासी भीड़ होती है. अब जल्द ही यहां बर्न से संबंधित इलाज की सुविधा मिलने लगेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 5:33 PM IST

रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जल्द शुरू होगी बर्न यूनिट.

लखनऊ : राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में पारा, बुद्धेश्वर, दुबग्गा, न्यू हैदरगंज, टेंपल रोड़ और काकोरी क्षेत्र के लोग इलाज के लिए आते हैं. इन क्षेत्रों में सिर्फ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. ऐसे में लखनऊ पश्चिम का सबसे बड़ा जिला अस्पताल रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल ही है. अस्पताल में बहुत से विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है. बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा कर रहा है. इसी कड़ी में अब अस्पताल में बर्न यूनिट शुरू करने की योजना है.

बता दें, अस्पताल में कुछ महीनों पहले आर्थोपेडिक और ईएनटी के डॉक्टर नहीं थे. हाल ही में पुनर्नियोजन के तहत डॉक्टरों को दोबारा नियुक्त किया गया है. अस्पतालों में टेक्नीशियन और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ ही मैनपावर की भी कमी है. मरीजों का कहना है कि यहां इलाज अच्छा मिलता है. मैनपावर की कमी दूर हो जाए तो और भी अच्छा इलाज मिलेगा. राजाजीपुरम निवासी रुचि श्रीवास्तव ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल काफी अच्छा है. यहां पर बहुत ही आसानी से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो जाती है. हमें कभी अन्य अस्पताल में जाने की नौबत नहीं आती है. अभी फिलहाल आंख का ऑपरेशन करवाने के लिए आए हैं. यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर व कर्मचारी का व्यवहार काफी अच्छा है. बहुत अच्छे से ट्रीटमेंट करते हैं. तीमारदार अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि वह अपनी मां का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल आए हैं. यहां पर काफी अच्छा इलाज होता है. ऑपरेशन के लिए यहां पर कोई भी शुल्क नहीं लगता है और न ही बाहर से कुछ मंगवाया जाता है. अभी तक हमने सिर्फ एक रुपये का पर्चा बनवाया है. बाकी ऑपरेशन के लिए भी कोई शुल्क अभी तक नहीं बताया गया है.

रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जल्द शुरू होगी बर्न यूनिट.
रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जल्द शुरू होगी बर्न यूनिट.



शुभांजली ने कहा कि बच्चे की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी बच्चे को दिखाने के लिए अस्पताल आए हैं. हर बार जब कभी अस्पताल आने की स्थिति बनती है तो रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में ही इलाज अच्छे से मुहैया हो जाता है. इसलिए हमें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ती बाकी अस्पताल भी ठीक है, लेकिन यहां पर ज्यादा भीड़ नहीं होती है. इलाज अच्छे से मिल जाता है. इलाज के दौरान कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं होती है. वही तीमारदार रीता ने बताया कि उनकी भाभी का प्रसव अस्पताल में हुआ है. यहां पर काफी अच्छे से इलाज हो जाता है. थोड़ी भीड़ अधिक हो जाती है, लेकिन इलाज अच्छा मिल जाता है.

रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जल्द शुरू होगी बर्न यूनिट.
रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जल्द शुरू होगी बर्न यूनिट.
रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल की सीएमएस डॉ. संगीता टंडन ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल जो व्यवस्थाएं हैं उसके हिसाब से काम चल रहा है. मौजूदा समय में बर्न विभाग के लिए पूरी तैयारी चल रही है. पूरी कोशिश है कि अस्पताल का बर्न विभाग अच्छे से चलने लगे. रानी लक्ष्मीबाई जिला अस्पताल में 116 बेड हैं. यहां कोविड के लिए 12 बेड आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा अस्पताल में 13 परमानेंट डॉक्टर हैं. चार डॉक्टरों का पुनर्नियोजन हुआ है. इसके अलावा करीब 200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी हैं. इनमें संविदा कर्मचारी अधिक हैं. मौजूदा समय में अस्पताल में चेस्ट फिजीशियन नहीं है. इसके अलावा सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं.

यह भी पढ़ें : दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गए दो भाई गंगा में डूबे, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जल्द शुरू होगी बर्न यूनिट.

लखनऊ : राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में पारा, बुद्धेश्वर, दुबग्गा, न्यू हैदरगंज, टेंपल रोड़ और काकोरी क्षेत्र के लोग इलाज के लिए आते हैं. इन क्षेत्रों में सिर्फ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. ऐसे में लखनऊ पश्चिम का सबसे बड़ा जिला अस्पताल रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल ही है. अस्पताल में बहुत से विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है. बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा कर रहा है. इसी कड़ी में अब अस्पताल में बर्न यूनिट शुरू करने की योजना है.

बता दें, अस्पताल में कुछ महीनों पहले आर्थोपेडिक और ईएनटी के डॉक्टर नहीं थे. हाल ही में पुनर्नियोजन के तहत डॉक्टरों को दोबारा नियुक्त किया गया है. अस्पतालों में टेक्नीशियन और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ ही मैनपावर की भी कमी है. मरीजों का कहना है कि यहां इलाज अच्छा मिलता है. मैनपावर की कमी दूर हो जाए तो और भी अच्छा इलाज मिलेगा. राजाजीपुरम निवासी रुचि श्रीवास्तव ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल काफी अच्छा है. यहां पर बहुत ही आसानी से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो जाती है. हमें कभी अन्य अस्पताल में जाने की नौबत नहीं आती है. अभी फिलहाल आंख का ऑपरेशन करवाने के लिए आए हैं. यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टर व कर्मचारी का व्यवहार काफी अच्छा है. बहुत अच्छे से ट्रीटमेंट करते हैं. तीमारदार अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि वह अपनी मां का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल आए हैं. यहां पर काफी अच्छा इलाज होता है. ऑपरेशन के लिए यहां पर कोई भी शुल्क नहीं लगता है और न ही बाहर से कुछ मंगवाया जाता है. अभी तक हमने सिर्फ एक रुपये का पर्चा बनवाया है. बाकी ऑपरेशन के लिए भी कोई शुल्क अभी तक नहीं बताया गया है.

रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जल्द शुरू होगी बर्न यूनिट.
रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जल्द शुरू होगी बर्न यूनिट.



शुभांजली ने कहा कि बच्चे की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी बच्चे को दिखाने के लिए अस्पताल आए हैं. हर बार जब कभी अस्पताल आने की स्थिति बनती है तो रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में ही इलाज अच्छे से मुहैया हो जाता है. इसलिए हमें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ती बाकी अस्पताल भी ठीक है, लेकिन यहां पर ज्यादा भीड़ नहीं होती है. इलाज अच्छे से मिल जाता है. इलाज के दौरान कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं होती है. वही तीमारदार रीता ने बताया कि उनकी भाभी का प्रसव अस्पताल में हुआ है. यहां पर काफी अच्छे से इलाज हो जाता है. थोड़ी भीड़ अधिक हो जाती है, लेकिन इलाज अच्छा मिल जाता है.

रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जल्द शुरू होगी बर्न यूनिट.
रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में जल्द शुरू होगी बर्न यूनिट.
रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल की सीएमएस डॉ. संगीता टंडन ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल जो व्यवस्थाएं हैं उसके हिसाब से काम चल रहा है. मौजूदा समय में बर्न विभाग के लिए पूरी तैयारी चल रही है. पूरी कोशिश है कि अस्पताल का बर्न विभाग अच्छे से चलने लगे. रानी लक्ष्मीबाई जिला अस्पताल में 116 बेड हैं. यहां कोविड के लिए 12 बेड आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा अस्पताल में 13 परमानेंट डॉक्टर हैं. चार डॉक्टरों का पुनर्नियोजन हुआ है. इसके अलावा करीब 200 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी हैं. इनमें संविदा कर्मचारी अधिक हैं. मौजूदा समय में अस्पताल में चेस्ट फिजीशियन नहीं है. इसके अलावा सर्जरी के विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं.

यह भी पढ़ें : दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने गए दो भाई गंगा में डूबे, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.