लखनऊ: सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के नटकुर गांव में बेखौफ चोरों ने शनिवार की देर रात मकान के पीछे हिस्से में बने दरवाजे का ताला तोड़कर लाखो रुपये की कीमत के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब घरवाले व आस-पड़ोस के लोग जगे तो घटना की जानकारी हुई. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पिछले दरवाजे से घुस आए चोर
सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत नटकुर निवासी श्याम लाल पुत्र स्वर्गीय मुन्ना लाल परिवार के साथ रहते हैं. शनिवार की रात वह मकान के बाहर बने बरामदे में प्रतिदिन की तरह सो गए थे. सुबह जब परिवार के लोग जागे तो देखा कि घर के पीछे लगे दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. घर में रखा सारा समान बिखरा पड़ा हुआ देख परिवार के होश उड़ गए. यही नहीं घर में रखे लाखों रुपये की कीमत के जेवरात व पच्चीस सौ रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित परिवार के मुताबिक चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया है.
चौकी के चंद कदमों की दूरी पर हुई घटना
बता दें कि चोरों ने घर में रखे दो बक्से घर से पचास मीटर दूरी पर यही के निवासी सरवन चक्की के खेत में फेंक दिया था. इसमे रखा सारा सामान चोरों ने चोरी कर लिया है. मालूम हो कि यह घटना नटकुर पुलिस चौकी के चन्द कदमों की दूरी पर स्थित है. जबकि पुलिस रात में गस्त भी करती है. इससे पुलिस गस्त की भी पोल खुलती है कि पुलिस अपनी ड्यूटी पर कितना मुस्तैद रहती है. सरोजनीनगर पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.