ETV Bharat / state

महिला नगर निगम कर्मी की दबंगई, घर में घुसकर मारा

लखनऊ नगर निगम में तैनात महिला इंस्पेक्टर की दबंगई का मामला सोमवार को सामने आया. चौक इलाके में मां काली मंदिर के पास घर पर पहुंचकर नगर निगम इंस्पेक्टर अंदलीब जहरा ने 12 से अधिक साथियों के साथ एक परिवार पर धावा बोल दिया.

etv bharat
महिला नगर निगम कर्मी की दबंगई
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 9:06 PM IST

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम में तैनात महिला इंस्पेक्टर की दबंगई का मामला सोमवार को सामने आया. चौक इलाके में मां काली मंदिर के पास एक घर पर पहुंचकर नगर निगम इंस्पेक्टर अंदलीब जहरा ने 12 से अधिक साथियों के साथ एक परिवार पर धावा बोल दिया. इस हमले में परिवार के विकलांग मुखिया समेत कई लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस ने अंदलीब जहरा सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी ने मामले का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों को प्रकरण अवगत कराने की बात कही है.

चौक थाने में दी गई तहरीर के अनुसार बिते गुरुवार को रेखा मलहोत्रा के पति के घर पर दो नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे, जो पैसे की मांग करने लगे. इस दौरान प्रार्थी के पति ने इसका विरोध किया तो उनसे दोनों ने हाथापाई शुरू कर दी. वहीं, आवाज सुनकर परिवार में डॉक्टर बेटा और कैंसर पेशेंट दौड़कर पहुंची तो उनसे भी दोनों ने मारपीट की. जिसके बाद मामला पुलिस बुलाने तक पहुंचा लेकिन आरोप है कि पुलिस की जगह नगर निगम की दबंग महिला इंस्पेक्टर अपने कई साथियों के साथ पहुंच गयी और परिवार पर धावा बोल दिया.

जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी

इसे भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन में करेंगे योगाभ्यास

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस के सामने भी नगर निगम इंस्पेक्टर अंदलीब जहरा परिवार के लोगों को मारती नजर आ रही है. वहीं, दोनों ओर से चौक थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. मीडिया से बात करते हुए जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी ने कहा कि पहले परिवार द्वारा हमारे एक कर्मचारी को मारा-पीटा गया, जो वहां बिल चस्पा करने गया था. लेकिन परिवार ने इसका विरोध किया और मारपीट की. जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारी वहां पहुंचे. बिन्नों रिजवी ने कहा कि हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं देना चाहिए लिहाजा वीडियो और शिकायत का संज्ञान लेते हुए मैंने उच्च अधिकारियों को प्रकरण अवगत करा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम में तैनात महिला इंस्पेक्टर की दबंगई का मामला सोमवार को सामने आया. चौक इलाके में मां काली मंदिर के पास एक घर पर पहुंचकर नगर निगम इंस्पेक्टर अंदलीब जहरा ने 12 से अधिक साथियों के साथ एक परिवार पर धावा बोल दिया. इस हमले में परिवार के विकलांग मुखिया समेत कई लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस ने अंदलीब जहरा सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी ने मामले का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों को प्रकरण अवगत कराने की बात कही है.

चौक थाने में दी गई तहरीर के अनुसार बिते गुरुवार को रेखा मलहोत्रा के पति के घर पर दो नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे, जो पैसे की मांग करने लगे. इस दौरान प्रार्थी के पति ने इसका विरोध किया तो उनसे दोनों ने हाथापाई शुरू कर दी. वहीं, आवाज सुनकर परिवार में डॉक्टर बेटा और कैंसर पेशेंट दौड़कर पहुंची तो उनसे भी दोनों ने मारपीट की. जिसके बाद मामला पुलिस बुलाने तक पहुंचा लेकिन आरोप है कि पुलिस की जगह नगर निगम की दबंग महिला इंस्पेक्टर अपने कई साथियों के साथ पहुंच गयी और परिवार पर धावा बोल दिया.

जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी

इसे भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजभवन में करेंगे योगाभ्यास

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिस के सामने भी नगर निगम इंस्पेक्टर अंदलीब जहरा परिवार के लोगों को मारती नजर आ रही है. वहीं, दोनों ओर से चौक थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. मीडिया से बात करते हुए जोनल अधिकारी बिन्नो रिजवी ने कहा कि पहले परिवार द्वारा हमारे एक कर्मचारी को मारा-पीटा गया, जो वहां बिल चस्पा करने गया था. लेकिन परिवार ने इसका विरोध किया और मारपीट की. जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारी वहां पहुंचे. बिन्नों रिजवी ने कहा कि हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं देना चाहिए लिहाजा वीडियो और शिकायत का संज्ञान लेते हुए मैंने उच्च अधिकारियों को प्रकरण अवगत करा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.