लखनऊः जिले के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक चौकीदार को जमकर मारापीटा. चौकीदार सोमवार देर रात को निमंत्रण से लौटा था तभी गांव में कुछ दबंगों ने चौकीदार की पिटाई कर दी. चौकीदार ने थाने में तहरीर दी है.
ये है पूरा मामला
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव के चौकीदार रविकान्त ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को वह निमंत्रण से वापस लौटने के बाद गांव में सुरेंद्र गौतम के घर के पास बैठ गया. इसी बीच मौके पर दबंग किस्म के दो लोग आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. जब उसने विरोध किया तो दोनों ने उसकी लात-घूसों से बुरी तरह पिटाई कर दी. थाने पर शिकायत करने पर जांच से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले.
इसे भी पढ़ेंः कोविड-19 वैक्सीन की ग्लोबल टेंडर की तारीख 31 मई तक बढ़ी
नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
घटना के बाद चौकीदार ने कनकहा चौकी पर पहुंचकर इंचार्ज विनय सिहं से मारपीट के मामले की लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस ने तहरीर लेकर पीड़ित चौकीदार को वापस भेज दिया. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. हालांकि इस संबंध में इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीड़ित चौकीदार के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.