नई दिल्ली/लखनऊ : इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की टीम ने एक यात्री के बैग से छह कारतूस बरामद किये हैं. CISF के अनुसार, वह यात्री लखनऊ जा रहा था. CISF ने इनके बैग की स्कैनिंग की तो उसमें संदिग्ध वस्तु दिखाई दी. उसके बाद बैग को खोलने पर उसमें छह जिंदा कारतूस मिले. इस मामले में CISF ने यात्री और बरामद कारतूस को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है.
इस मामले में आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, यह यात्री शनिवार शाम दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे. फ्लाइट पकड़ने से पहले जब इनके बैग की जांच की जा रही थी तब उसमें छह कारतूस बरामद किए गए.
इसे भी पढ़ें-यूपी की फिल्म सिटी में मिलेगा 15 हजार लोगों को रोजगार
यात्री से पूछने पर उन्होंने बताया कि उनके पास इसका लाइसेंस है, लेकिन जांच करने पर पता चला कि लाइसेंस केवल उत्तर प्रदेश के लिए ही है. आरोपी यात्री के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.